बॉक्स ऑफिस: 600 करोड़ से चंद कदम दूर है 'जवान', 'फुकरे 3' की कमाई में उछाल
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। एक ओर फिल्म 'जवान' चौथे हफ्ते में भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है तो बाकी फिल्मों को भी वीकेंड का फायदा मिला है। फिल्म 'द वैक्सीन वॉर', 'चंद्रमुखी 2' और 'फुकरे 3' ने एक ही दिन सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और इनके बीच हुई भिड़ंत में 'फुकरे 3' पहले दिन से ही आगे है। आइए जानते हैं इन सभी फिल्मों की कमाई।
'जवान'
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रही है। फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है तो दुनियाभर में इसने दूसरा स्थान हासिल किया है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 24वें दिन 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब इसकी कमाई 596.2 करोड़ रुपये हो गई और जल्द यह 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
'द वैक्सीन वॉर'
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी और अनुपम खेर जैसे सितारे नजर आए हैं। फिल्म ने पहले दिन बेहद धीमी शुरुआत की थी तो अब वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कारोबार 3.25 करोड़ रुपये हो गया है। 3 दिनों में यह पहली बार है, जब फिल्म की कमाई करोड़ों में हुई है।
'फुकरे 3'
'फुकरे' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर है, जिसमें फुकरे गैंग और भोली पंजाबन मजेदार अंदाज में नजर आए हैं। फिल्म में पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और अब वीकेंड पर इसने इन 3 दिनों में सबसे ज्यादा कारोबार किया है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 11.67 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28.3 करोड़ रुपये हो गया है।
'चंद्रमुखी 2'
कंगना रनौत ने 'चंद्रमुखी 2' के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी शुरुआत की है। यह हॉरर-कॉमेडी 2005 में आई रजनीकांत की फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। फिल्म ने पहले दिन शानदार शुरुआत की थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क के अनुसार, अब शनिवार को फिल्म की कमाई में मामूली बढ़त हुई है। फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कारोबार 17.60 करोड़ रुपये हो गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस हफ्ते की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर जल्द कई फिल्मों के बीच भिड़ंत होगी। इसमें 'डंकी' और 'सालार' के बीच 22 दिसंबर को, 'तेजस' और 'गणपत' के बीच 20 अक्टूबर को, 'मिशन रानीगंज' और 'थैंक्स फॉर कमिंग' के बीच 6 अक्टूबर को टक्कर होगी।