'डंकी' और 'सालार' ही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच भी होगा बड़ा मुकाबला
बीते दिन यह चर्चा जाेरों पर थी कि प्रभास की फिल्म 'सालार' और शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की बॉक्स ऑफिस पर भिडंत होने वाली है। इस साल 22 दिसंबर को यानी क्रिसमस के मौके पर दोनों फिल्में सिनेमाघरों में आने वाली हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हालांकि, फिलहाल दोनों फिल्मों के निर्माताओं की तरफ से पुष्टि होना बाकी है। बहरहाल, नजर डालते हैं उन फिल्मों पर, जिनके बीच बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत पक्की है।
'एनिमल' और 'सैम बहादुर'
जहां विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' बॉक्स ऑफिस पर फेल होती दिख रही है, वहीं रणबीर कपूर की पिछली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' टिकट खिड़की पर सफल रही। अब विक्की 'सैम बहादुर' के साथ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं, वहीं रणबीर भी अपनी बहुचर्चित फिल्म 'एनिमल' के साथ उसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। 'सैम बहादुर' की निर्देशक मेघना गुलजार तो 'एनिमल' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।
'फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर'
28 सितंबर को फिल्म 'फुकरे 3' और विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। 'फुकरे' की अच्छी-खासी फैन फॉलाेइंग है, वहीं अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी कामयाब फिल्म के बाद दर्शक उनकी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर भी दर्शक बड़े उत्साहित हैं। दोनों फिल्म के ट्रेलर दर्शकों को पसंद आए हैं। अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में कौन बाजी मारती है।
'12वीं फेल' और 'आंख मिचौली'
विक्रांत मैसी इन दिनों विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाएंगे। फिल्म 27 अक्टूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है। उधर इसी दिन निर्देशक उमेश शुक्ला की फिल्म 'आंख मिचौली' भी रिलीज हो रही है। फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी और विजय राज जैसे कई कलाकार नजर आएंगे।
'तेजस' और 'गणपत'
जहां कंगना रनौत फिल्म 'तेजस' के साथ 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, वहीं टाइगर श्रॉफ 'गणपत पार्ट 1' के साथ इसी दिन दर्शकों के बीच हाजिर होने वाले हैं। 'तेजस' में कंगना पायलट बनी हैं और उनका यह अवतार देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं। दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की जोड़ी से सजी 'गणपत' को लेकर भी प्रशंसक कम उत्साहित नहीं हैं।
'मिशन रानीगंज' और 'दोनों'
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दोनों' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं और इसी के जरिए बॉलीवुड में उनकी पारी शुरू होने वाली है। यह फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। उधर ठीक एक दिन बाद यानी 6 अक्टूबर को अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं। ट्रेड पंडितों का मानना है कि 'मिशन रानीगंज' के आने से राजवीर की फिल्म को नुकसान होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल-फिलहाल में अक्षय की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' और सनी की फिल्म 'गदर 2' के बीच टक्कर देखने को मिली थी। दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आईं। दोनों सफल रहीं, लेकिन कमाई के मामले में 'OMG 2' काफी पीछे छूट गई।