बॉक्स ऑफिस: 'तेजस' के साथ फीकी रही कंगना की उड़ान, '12वीं फेल' का ऐसा रहा हाल
सिनेमाघरों में हर हफ्ते दर्शकों के मनोरंजन के लिए नई फिल्में दस्तक देती हैं। इस शुक्रवार को 3 फिल्मों, 'तेजस', '12वीं फेल' और 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' के बीच टक्कर देखने को मिली, जो कोई खास कमाल नहीं कर सकीं। इसके अलावा अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'गणपत' का हाल भी दिन-ब-दिन बेहाल होता जा रहा है और इसकी कमाई में गिरावट आ रही है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया।
'तेजस'
कंगना की फिल्म 'तेजस' का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था। फिल्म में अभिनेत्री भारतीय वायुसेना की पायलट के किरदार में नजर आई हैं, लेकिन अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हुईं। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कंगना की फिल्म की उड़ान फीकी रही और अब वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त की उम्मीद की जा रही है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो'
राधिका मदान और निम्रत कौर की फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें एक शिक्षिका सजनी के MMS लीक होने के बाद की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में सितारों के अभिनय और कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर बुरी तरह से ढेर हो गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन मजह 15 लाख रुपये कमाए हैं, जो काफी निराशाजनक है।
'12वीं फेल'
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान विधु विनोद चोपड़ा ने संभाली है। इस फिल्म की कहानी अनुराग ठाकुर की किताब 12वीं फेल पर आधारित है, जिसमें IPS अफसर मनोज शर्मा के संघर्षों को दिखाया गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत की फिल्म की पहले दिन शुरुआत धीमी रही है और यह शुक्रवार को 1 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है।
'गणपत'
टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की एक्शन से भरपूर फिल्म 'गणपत' दर्शकों को सिनेमाघरों तक लुभाने में नाकाम साबित हो रही है। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज को 8 दिन बीत चुके हैं और अब इसकी कमाई लाखों में ही सिमटने लगी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 25 लाख रुपये कमाए हैं और 8 दिनों में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 करोड़ रुपये ही हो पाया है।