बॉक्स ऑफिस: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने दी 'तेजस' को मात, जानिए कितना रहा कारोबार
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' और विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' के बीच भिड़ंत हुई।
पहले दिन जहां '12वीं फेल' ने धीमी शुरुआत की तो दूसरे ही दिन इसने 'तेजस' को मात दे दी।
इसके अलावा फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' 2 दिन में ही ढेर हो गई है और 'गणपत' का हाल भी बेहाल हो रहा है।
आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
#1
'12वीं फेल'
विक्रांत की फिल्म '12वीं फेल' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अब दूसरे दिन इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है।
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी '12वीं फेल' की कहानी अनुराग ठाकुर की इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपये कमाए तो अब दूसरे दिन 2.20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसका कुल कारोबार 3.30 करोड़ रुपये हो गया।
#2
'तेजस'
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'तेजस' 27 अक्टूबर को रिलीज हुई, जिसमें कंगना भारतीय वायुसेना के पायलट के किरदार में नजर आईं।
फिल्म की रिलीज से पहले दर्शक इस देशभक्ति से लबरेज फिल्म को लेकर उत्सुक थे तो अब यह 2 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब इसका कारोबार 2.50 करोड़ रुपये हो गया है।
#3
'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो'
फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' ने भी 27 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन यह अपना कमाल दिखाने में नाकाम रही है।
राधिका मदान और निम्रत कौर अभिनीत इस फिल्म में एक शिक्षिका के MMS लीक होने के बाद उसके गायब हो जाने की कहानी दिखाई गई है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 25 लाख रुपये कमाए और अब 2 दिन में इसकी कमाई मजह 40 लाख रुपये ही हो पाई है।
#4
'गणपत'
टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की फिल्म 'गणपत' की रिलीज को 9 दिन बीत चुके हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये का कारोबार भी नहीं कर पाई है।
विकास बहल की इस एक्शन से भरपूर फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद इसे सभी ने सिरे से नकार दिया।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शनिवार को 20 लाख रुपये कमाए हैं और इसका कुल कारोबार 12.15 करोड़ रुपये हो गया है।
पोल