
'जॉली LLB 3' की रिलीज पर रोक की मांग खारिज, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली LLB 3' की खूब चर्चा हो रही है। जहां एक ओर सिनेप्रेमी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीते दिनों बॉम्बे हाई कोर्ट में इसकी रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की गई थी। अब अदालत ने 'जॉली LLB 3' के निर्माताओं के पक्ष में फैसाला सुनाया है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है।
याचिका
हम पर इसका कोई असर नहीं होता- अदालत
याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म में जजों और वकीलों का मजाक उड़ाया जा रहा है, जिससे न्याय व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुंचेगी। याचिकाकर्ता का कहना था कि फिल्म के ट्रेलर से ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें कोर्ट रूम प्रक्रियाओं को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा, "हम शुरुआत से ही ऐसे मजाक का सामना करते आए हैं, इसलिए चिंता मत कीजिए, हम पर इसका कोई असर नहीं होता।"
रिलीज
कब रिलीज होगी यह फिल्म?
इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म का गाना 'भाई वकील है' न्यायपालिका और कानूनी पेशे का अपमान करता है। हालांकि, अदालत ने इस याचिका को भी खारिज कर दिया था। 'जॉली LLB 3' को 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।