सलमान खान ही नहीं, इन अभिनेताओ के नाम पर भी हो चुकी धोखाधड़ी
फिल्मी सितारों के नाम का इस्तेमाल करके ठगी का धंधा करना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सलमान खान के साथ हुआ है। दरअसल, कहा जा रहा था कि सलमान अमेरिका में एक कार्यक्रम करने वाले हैं। हालांकि, सलमान ने बाद में यह साफ कर दिया कि यह खबर फर्जी है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम पर लोगों को ठगा गया है।
सलमान खान
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दावा किया गया कि सलमान अमेरिका में परफॉर्म करने वाले हैं। इसके बाद सलमान की टीम ने बयान जारी कर चेताया कि धोखाधड़ी के मकसद से सलमान के नाम का गलत इस्तेमाल करते पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 2021 में एक महिला ने आरोप लगाया था कि सलमान के साथ एक घोड़े की फोटो दिखाकर उससे 12 लाख रुपए ऐंठे गए थे।
राजकुमार राव
राजकुमार राव के नाम पर 2022 में फर्जी ईमेल आईडी से करोड़ों रुपये मांगने की बात सामने आई थी। इसके बाद खुद अभिनेता ने चेतावनी जारी कर बताया था कि उनकी फर्जी आईडी बनाकर उससे पैसे मांगे जा रहे हैं। राजकुमार ने जिस आईडी की कॉपी साझा की थी, उसमें उनके नाम से फिल्म एग्रीमेंट के लिए 3.1 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को आगाह किया था कि वे ऐसे लोगों से सावधान रहें।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुशांत सिंह राजपूत
सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी की गई थी। बताते चलें कि फैन को ठगने के लिए ठगों ने अभिनेता की पत्नी कियारा आडवाणी के नाम का सहारा लिया था। उधर उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-46 में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने के नाम पर 4 लोगों ने एक होटल में कमरे बुक किए और करीब एक साल तक रहे। उन्होंने होटल मालिक से 8 लाख रुपये ठगे थे।
अमिताभ बच्चन और सोनू सूद
चंडीगढ़ में एक दंपति ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर लगभग 40 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। उधर सोनू सूद के नाम पर एक महिला से 50,000 रुपये ऑनलाइन ठगे गए थे। दरअसल, महिला ने ट्वीट कर सोनू से शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए मदद मांगी थी, जिसके बाद अभिनेता के नाम से महिला से संपर्क किया गया और फिर उससे एक ऐप डाउनलोड कराकर ठगी को अंजाम दिया।