Page Loader
बॉलीवुड सितारों की अजीबो-गरीब आदतें, कोई साबुन जमा करने का शौकीन तो किसी को नहाना नापसंद
बॉलीवुड सितारों की अजीबो-गरीब आदतें जानिए

बॉलीवुड सितारों की अजीबो-गरीब आदतें, कोई साबुन जमा करने का शौकीन तो किसी को नहाना नापसंद

Aug 02, 2024
10:29 am

क्या है खबर?

फिल्मी सितारों की हर छोटी से छोटी हरकत सुर्खियां बन जाती हैं। चाहे फिर वो फिल्मों में उनका छोटा सा किरदार हो या फिर असल जिंदगी में उनकी कोई आदत, वे हर मामले में जमकर सुर्खियां बटोरते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ सितारों की ऐसी अजीबो-गरीब या कहें "विचित्र आदतों" के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर एक पल के लिए आप भी यकीनन हैरान रह जाएंगे।

#1 और #2

शाहरुख खान और सैफ अली खान

शुरुआत करते हैं शाहरुख खान से, जिनकी दीवानी दुनिया है और वह खुद जूते-चप्पलों के दीवाने है। जूतों के प्रति उनका यह प्यार किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने बताया था कि वह दिन में सिर्फ एक बार ही अपने जूते उतारते हैं और कई दफा तो वह जूते पहनकर ही सो जाते हैं। उधर सैफ अली खान को बाथरूम में पढ़ने की अजीबो-गरीब आदत है। इसी के चलते उन्होंने बाथरूम में बकायदा एक लाइब्रेरी भी बनवाई हुई है।

#3 और #4

सलमान खान और जितेंद्र

सलमान खान को साबुन जमा करने का शौक है। इस समय सलमान खान के घर में हर किस्म के साबुन हैं। इन कलेक्शन में हाथों से बनाई गए साबुन, डिजाइनर साबुन और हर्बल साबुन तक शामिल हैं। उनके घर में देश और दुनिया का हर साबुन मौजूद है। उधर अपने जमाने के मशहूर अभिनेता जितेंद्र भी एक अजीबो-गरीब आदत के शिकार हैं। उन्हें बाथरूम में पपीता खाने की आदत है। वह ऐसा सालों से करते आ रहे हैं।

 #5 और #6

अमिताभ बच्चन और आमिर खान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेटे-बहू अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय जब भी देश के बाहर जाते हैं, उस समय अमिताभ बच्चन दो कलाई घड़ियां पहनते हैं। एक घड़ी में भारतीय समय होता है और दूसरी में उस देश का समय, जहां उनके बहू-बेटे गए हुए हैं। दूसरी ओर आमिर खान को नहाना बिल्कुल पसंद नहीं। उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने बताया था कि आमिर को रोज-रोज नहाना अच्छा नहीं लगता। वह बहुत जरूरी होने पर ही नहाते हैं।

#7 और #8

आयुष्मान खुराना और सनी लियोनी

अभिनेता आयुष्मान खुराना को बार-बार अपने दांत चमकाने की अजीबो-गरीब आदत है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान को जब भी समय मिलता है, वह ब्रश करना नहीं भूलते हैं। अभिनेता कहते हैं कि वह एक दिन में कम से कम 7-8 बार ब्रश तो करते ही हैं। उधर सनी लियोनी को साफ-सफाई का कुछ ज्यादा ही शौक है। वह कहती हैं कि उन्हें हर 10 से 15 मिनट में अपने पैर साफ करने की आदत है।

जानकारी

ये भी हैं सूची में शामिल

करीना कपूर को बचपन से ही नाखून चबाने की आदत है। दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर बैठकर आते-जाते लोगों को देखना और फिर उनके बारे में कहानियां बनाने की आदत है तो अभिनेता जॉन अब्राहम अपने पैर हिलाने की आदत से मजबूर हैं।