
इन हॉरर फिल्मों को देख सिनेमाघरों के अंदर छूट गई थी दर्शकों की कंपकंपी, आपने देखीं?
क्या है खबर?
विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'छोरी 2' दर्शकों को पसंद आ रही है। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई यह फिल्म साल 2021 में आई हॉरर फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है।
इसके जरिए सोहा अली खान ने 7 साल बाद अभिनय जगत में वापसी की है।
वैसे अगर आपको हॉरर फिल्में पसंद हैं तो OTT पर आपको ऐसी एक से बढ़कर एक फिल्में देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
#1
'डरना जरूरी है'
फिल्म 'डरना जरूरी है' करीब 20 साल पुरानी है, लेकिन इसकी कहानी इतनी जबरदस्त है कि आज भी इसे देखकर दिल दहल जाता है। इसमें कई डरावने सीन हैं, जो पूरी फिल्म के दौरान सीट से हिलने नहीं देंगे।
आज भी इस फिल्म को उतना ही पसंद किया जाता है, जितना 20 साल पहले किया जाता था।
अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह फिल्म यूट्यूब और सोनी लिव पर है।
#2
'भूत'
फिल्म 'भूत' में अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं नाना पाटेकर भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
एक ओर जहां इस फिल्म ने सिनेमाघरों के अंदर दर्शकों की रूह कंपा दी थी, वहीं लोगों को डरा-डराकर इसने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर नोट छापे थे।
फिल्म के कुछ सीन इतने भयानक हैं, जिन्हें रात में अकेले देखने पर डर के मारे पसीना छूट जाए।
अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर यह फिल्म मौजूद है।
#3
'1920'
हॉरर फिल्मों का क्रेज कभी खत्म नहीं होता और ना ही पुराना होता है।
अगर आप भी हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं तो आपके लिए 17 साल पहले आई फिल्म '1920' भी एक बढ़िया विकल्प है।
इस फिल्म को जिसने भी देखा, उसकी रातों की नींद उड़ गई थी।
फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था और इसकी हीरोइन अदा शर्मा थी।
यूट्यूब और जियो हॉटस्टार पर ये फिल्म देखी जा सकती है।
#4
'राज'
आज से लगभग 23 साल पहले बिपाशा बसु और डिनो मोरिया फिल्म 'राज' लेकर आए थे, जिसने सिनेमाघरों के अंदर दर्शकों की हालत खराब कर दी थी और साथ ही ताबड़तोड़ कमाई की थी।
निर्माता-निर्देशक ने फिल्म की कहानी को कुछ इस तरह से पर्दे पर उतारा था कि देखने वालों की रूह कांप गई थी।
यूट्यूब पर मौजूद 'राज' को बनाने में साढ़े 5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसकी कमाई लागत से 7 गुना ज्यादा हुई थी।