
सोहा अली खान ने क्यों लिया था ब्रेक? बोलीं- परिवार, पति सब कुछ भुला बैठी थी
क्या है खबर?
सिनेमा समाज का आइना होता है। नुसरत भरूचा साल 2021 में ऐसी ही फिल्म लाई थीं 'छोरी', जो समाज में प्रथा के नाम पर बेटियों के खिलाफ अपराध को अंजाम देने वालों की मानसिकता को दर्शाती हैं।
अब इसी कहानी को नुसरत ने 'छोरी 2' के साथ आगे बढ़ाया है, जिसमें उनका साथ दिया सोहा अली खान और गश्मीर महाजनी जैसे कलाकारों ने।
सोहा ने हाल ही में बताया कि उन्होंने पर्दे पर वापसी के लिए यही फिल्म क्यों चुनी।
वापसी
7 साल बाद सोहा ने की है वापसी
सोहा ने 7 साल बाद 'छोरी 2' से दमदार वापसी की है। पिछली बार उन्हें साल 2018 में फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 2' में देखा गया था। हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई ।
28 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई थी।
इससे पहले साल 2016 में आई सोहा की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी।
खुलासा
बेटी की परवरिश में व्यस्त हो गई थीं सोहा
PTI से सोहा ने कहा, "मैं एक बहुत जुनूनी इंसान हूं। जब मैं मां बनी तो मैं अपनी बच्ची के प्रति जुनूनी हो गई। मैं उसके लिए न केवल फिल्मों को भूल गई, बल्कि अपने परिवार से लेकर दोस्तों, पति तक सबकुछ भुला बैठी। अब मैं वापस आ गई हूं और कह रही हूं कि क्या कृपया मैं फिर से कुछ काम कर सकती हूं, क्योंकि अब कोई भी मुझे घर में नहीं देखना चाहता।"
बयान
"मैं अपनी पहचान खो चुकी थी, अब अपने आप को खोज रही हूं"
सोहा बोलीं, "आपको वास्तव में अपनी पहचान या खुद को नहीं खोना चाहिए। मैं उन लोगों में से एक हूं, जिन्होंने खुद को खो दिया और अब मुझे खुद को फिर से खोजना होगा। मैं जो कर रही हूं, उससे मुझे प्यार है। इसी वजह से मैंने थोड़ा ब्रेक लिया था, लेकिन अब मैं वापस आ गई हूं। जब 'छोरी 2' के निर्देशक विशाल फुरिया ने फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया तो मैंने फौरन हां बोल दिया।"
रजामंदी
सोहा ने तुरंत कर दी थी 'छोरी 2' के लिए हां
सोहा कहती हैं, "जब मेरे पास इस फिल्म का प्रस्ताव आया तो मेरे अंदर के एक्टर ने हां कहने में देर नहीं लगाई। मैंने तुरंत नकारात्मक भूमिका के लिए हामी भर दी। मैं हॉरर फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी, जो सिनेमा का एक सबसे खूबसूरत रूप है। अगर इसे अच्छे से दिखाया जाए तो यह आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकता है, आपको आपकी सीट से हिला सकता है। कई दिनों और महीनों तक आपके साथ रह सकता है।"
जानकारी
'छोरी 2' में सोहा का किरदार और अभिनय
बता दें कि सोहा ने 'छोरी 2' में दासी मां का नकारात्मक किरदार निभाया है। फिल्म में वह अपने खौफनाक अवतार से न सिर्फ चौंकाती हैं, बल्कि डराती भी हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है।