अक्षय कुमार की 'सेल्फी' से पहले फिल्मस्टार पर बन चुकी हैं ये बॉलीवुड फिल्में

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर चर्चा में है। फिल्म में अक्षय एक फिल्मस्टार के किरदार में हैं। इमरान का किरदार ओम प्रकाश खुद को उनका सबसे बड़ा फैन मानता है। कहानी में मोड़ आता है और विजय की अकड़ ओम प्रकाश को उसका दुश्मन बना देती है। इसका ट्रेलर देखते हुए दर्शकों को बॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों की याद आ गई। आइए, नजर डालते हैं फिल्मस्टार पर आधारित बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों पर।
फैन
2016 में आई इस क्राइम ड्रामा फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था। फिल्म एक फिल्मस्टार आर्यन खन्ना और उसके प्रशंसक गौरव चांदना की कहानी थी। गौरव, आर्यन को भगवान की तरह पूजता है और उससे मिलने की चाहत रखता है। जब वह उससे मिलता है तो उसका दिल टूट जाता है क्योंकि आर्यन उसके साथ दुर्व्यवहार करता है। फिल्म में दोनों ही भूमिका शाहरुख खान ने निभाई थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपल्ब्ध है।
ओम शांति ओम
2007 की इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में शाहरुख और दीपिका दोनों ने ही फिल्मस्टार की भूमिका निभाई थी। फिल्म में शाहरुख का किरदार ओम सुपरस्टार शांतिप्रिया (दीपिका) को पसंद करता है। वह भी एक दिन स्टार बनना चाहता है। दोनों की ही मौत हो जाती है और कहानी पुनर्जन्म की ओर मुड़ती है। अगले जन्म में ओम एक सुपरस्टार बनता है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
बिल्लू
2009 में आई इरफान खान की फिल्म 'बिल्लू' में शाहरुख खान ने फिल्मस्टार की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सुपरस्टार के बचपन के दोस्त की कहानी थी, जो एक नाई है। फिल्म में बिल्लू (इरफान) के बचपन का दोस्त साहिर खान एक सुपरस्टार है। एक दिन जब साहिर बिल्लू के गांव में आता है तो हर तरफ चर्चा फैल जाती है कि बिल्लू साहिर का दोस्त है। इसके बाद रातों-रात कहानी बदल जाती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
द डर्टी पिक्चर
यह फिल्म साउथ की लेडी सुपरस्टार सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी, जिसमें विद्या बालन ने सुपरस्टार की भूमिका निभाई थी। उनके साथ फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और इमरान हाशमी नजर आए थे। 2011 में आई यह फिल्म आज के समय में आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म के सीक्वल को लेकर भी चर्चा चल रही है। पिछले साल खबर आई थी कि फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है।
एन एक्शन हीरो
फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में थे। उनके साथ-साथ जयदीप अहलावत नजर आए थे। यह फिल्म एक ऐसे सुपरस्टार की कहानी है, जिसकी जिंदगी में उथल-पुथल मची हुई है। गलती से उससे हरियाणा के एक नेता के भाई की हत्या हो जाती है, जिसके बाद उसकी जिंदगी पलट जाती है। फिल्म में अक्षय कुमार ने कैमियो भी किया था। यह फिल्म जल्द नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।