Page Loader
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' का ट्रेलर जारी, आमने-सामने दिखे दोनों अभिनेता
अक्षय कुमार इमरान हाशमी की सेल्फी का ट्रेलर रिलीज (तस्वीर: ट्विटर/@Tutejajoginder)

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' का ट्रेलर जारी, आमने-सामने दिखे दोनों अभिनेता

Jan 22, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले ही अपनी आने वाली फिल्म 'सेल्फी' से अपना पहला लुक शेयर किया था। इस फिल्म में वह और इमरान हाशमी आमने-सामने होंगे। फिल्म की कहानी एक स्टार और उसके फैन पर आधारित है। कुछ समय पहले अक्षय ने फिल्म का मोशन पोस्टर साझा करते हुए यह जानकारी दी थी। इसके बाद से ही प्रशंसकों को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था। रविवार को फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

ट्रेलर

सुपरस्टार की फैन से है टक्कर

फिल्म में अक्षय, विजय नाम के फिल्मस्टार के किरदार में हैं। इमरान का किरदार ओम प्रकाश खुद को विजय का सबसे बड़ा फैन मानता है और विजय के साथ सेल्फी लेना उसका सपना है। कहानी में मोड़ आता है और विजय की अकड़ ओम प्रकाश को उसका दुश्मन बना देती है। ट्रेलर देखकर कई जगह शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' की याद आती है। ट्रेलर में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाना दर्शकों के लिए सरप्राइज के रूप में आता है।

फिल्म

24 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय के साथ इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। राज मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी। 'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमार और सूरज वेंजारामूडु ने अभिनय किया था।

फिल्में

फीका रहा अक्षय का पिछला साल, नए साल से उम्मीदें

साल 2022 अक्षय के लिए काफी फीका साबित हुआ। पिछले साल उनकी पांच फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से चार सिनेमाघरों में और एक OTT पर रिलीज हुई थी। 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'कठपुतली' और 'राम सेतु' में से किसी भी फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। उनकी आगामी फिल्मों की बात करें तो 'सेल्फी' के अलावा वह 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'ओ माय गॉड 2' में काम कर रहे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इमरान हाशमी की बात करें को वह 'सेल्फी' के अलावा फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर भी चर्चा में हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

अन्य फिल्में

फरवरी में सिनेमाघरों में होंगी ये फिल्में

'सेल्फी' के अलावा फरवरी में आने वाली फिल्मों की बात करें तो महीने की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' से शुरू होगी। यह 3 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसके बाद 10 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सैनन, परेश रावल और मनीषा कोइराला नजर आएंगे। 25 जनवरी को 'पठान' रिलीज हो रही है। इस फिल्म के पूरी फरवरी छाए रहने की उम्मीद है।