
'द केरल स्टोरी' की तरह झकझोरने वाली हैं महिलाओं के खिलाफ क्रूरता पर आधारित ये फिल्में
क्या है खबर?
बुधवार को सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज 'दहाड़' का टीजर जारी हुआ। टीजर से पता चलता है कि यह महिलाओं की जघन्य हत्याओं पर आधारित है।
उधर, 'द केरल स्टोरी' के ट्रेलर में भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार देखने को मिला, जिसमें प्यार के नाम पर धोखे से उन्हें आतंकवाद में धकेल दिया गया।
इससे पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधियों की क्रूरता को दिखाती हैं।
नजर डालते हैं ऐसी फिल्मों पर।
#1
पिंक
इस फिल्म में चलती कार में लड़की के साथ रेप की घटना को दिखाया गया था।
अपराधी पीड़ित मृणाल (तापसी पन्नू) को पुलिस के पास जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं।
कोर्टरूम में लगातार लड़कियों के चरित्र पर सवाल उठते हैं, जिसका मृणाल के वकील (अमिताभ बच्चन) मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
लड़कियों की 'न' का मतलब 'न' होता है, फिल्म समाज को यह मजबूत संदेश देती है ।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।
#2
मर्दानी
'मर्दानी' में रानी मुखर्जी एक दमदार पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आई थीं।
2014 में आई प्रदीप सरकार की यह फिल्म में लड़कियों के अपहरण और फिर उन्हें मानव तस्करी में झोंक देने की क्रूरता को दिखाती है।
फिल्म के कई दृश्य रोंगटे खड़े करने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर में बताया जाता है कि भारत में हर 8 मिनट पर एक लड़की गायब होती है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#3
मर्दानी 2
'मर्दानी' का सीक्वल 'मर्दानी 2' 2019 में आया था।
इस बार रानी के किरदार की चुनौती एक सीरियल रेपिस्ट को पकड़ना होता है।
यह खूंखार रेपिस्ट लड़कियों का बुरी तरह से टॉर्चर करता है और फिर उनकी हत्या कर देता है।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह फिल्म मुंबई के चर्चित शक्ति मिल रेप कांड से प्रेरित है।
झकझोर देने वाली यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#4
आर्टिकल 15
'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना ने मुख्य भूमिका निभाई और वह एक पुलिस अफसर का किरदार में नजर आए थे।
यह फिल्म उत्तर प्रदेश में दलित लड़कियों के रेप और हत्या की सच्ची घटना पर आधारित थी।
फिल्म में पिछड़ी जाति की रेप पीड़िता के परिवार का न्याय के लिए संघर्ष को दिखाया गया था।
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
#5
छपाक
दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की 'छपाक' एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी दिखाती है।
लक्ष्मी पर 15 साल की उम्र में एक सिरफिरे आशिक ने तेजाब से हमला किया था।
हालांकि, इसके बाद लक्ष्मी ने खुद को घर में बंद करने की बजाय, इस अपराध के खिलाफ मुहिम चलाना शुरू किया।
उन्होंने तेजाब की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।