हेलेन-वहीदा से लेकर सुहाना-अनन्या तक, मिसाल है बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की दोस्ती
कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम में कहा कि बॉलीवुड में कोई दोस्ती नहीं होती। इसी कार्यक्रम में उनके बाद सदाबहार अभिनेत्री आशा पारेख भी हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका खंडन किया। साथ ही उन्होंने वहीदा रहमान और हेलेन की दोस्ती का उदाहरण भी दिया। आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों पर, जिनके बीच अच्छी दोस्ती है। प्रशंसकों की भी इन पर पूरी नजर रहती है।
आशा पारेख-वहीदा रहमान-हेलेन
आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन, तीनों ने ही अपने दौर में बड़े पर्दे पर राज किया है। 50-60 के दशक में दर्शक इनके दीवाने हुआ करते थे। आमतौर पर इस तरह की लोकप्रियता के बाद फिल्मी हस्तियों में आपसी मनमुटाव हो जाता है, लेकिन इस तिकड़ी ने दोस्ती की मिसाल पेश की। आज भी इनकी दोस्ती के चर्चे होते हैं। 2021 में तीनों की अंडमान में छुट्टियां बिताते हुए तस्वीरें सामने आईं थीं, जिसने सबका दिल जीत लिया था।
सोनम कपूर- स्वरा भास्कर
सोनम कपूर और स्वरा भास्कर ने फिल्म 'रांझणा' में साथ काम किया था। फिल्म के सेट पर उनकी ऐसी दोस्ती हुई कि दोनों एक-दूसरे की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गईं। 'रांझणा' के बाद दोनों 'प्रेम रतन धन पायो' और 'वीरे दी वेडिंग' मे नजर आई थीं। एक बार स्वरा के जन्मदिन पर सोनम ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'प्यारी बहन, हमने कल ही बात की थी, लेकिन मुझे लगता है हमारी दोस्ती भगवान की बनाई हुई है।'
करीना कपूर- अमृता अरोड़ा
करीना कपूर और अमृता अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे चर्चित दोस्तों में से एक हैं। दोनों अक्सर एक साथ पार्टी करती नजर आती हैं। दरअसल, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा आपस में खूब मस्ती करती नजर आती हैं। इनमें से करीना और अमृता आपस में गहरी दोस्ती रखती हैं। करण जौहर अपने चर्चित शो 'कॉफी विद करण' में भी अक्सर बॉलीवुड की इन दोस्तों का जिक्र कर चुके हैं।
दीपिका पादुकोण-शहाणा गोस्वामी
दीपिका पादुकोण और शहाणा गोस्वामी अपने करियर के शुरुआती दिनों से बेहतरीन दोस्त हैं। दोनों ने फिल्म 'ब्रेक के बाद' में साथ काम किया था। एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि जब भी वह काम से मुंबई वापस आती हैं, वह सबसे पहले शहाणा को फोन करती हैं। दीपिका ने कहा था, "शहाणा गोस्वामी मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। फिल्म जगत में आप कभी नहीं तय कर सकते हैं कि कौन आपकी जिंदगी में कब आएगा।"
सुहाना खान-अनन्या पांडे-शनाया कपूर
बॉलीवुड की नई पीढ़ी में सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर की दोस्ती सबसे ज्यादा चर्चित है। तीनों अक्सर एक-दूसरे को सोशल मीडिया पोस्ट में नजर आती हैं। जहां अनन्या बॉलीवुड में पहचान बना चुकी हैं, वहीं0,श्सुहाना की पहली फिल्म 'द आर्चीज' भी नवंबर में रिलीज होने वाली है। शनाया की फिल्म 'बेधड़क' लंबे समय से अटकी हुई है। फिलहाल वह मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली हैं।