Page Loader
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से शनाया रखेंगी OTT पर कदम, ऐसी है करण की तैयारी
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 से OTT पर कदम रख रहीं शनाया कपूरे

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से शनाया रखेंगी OTT पर कदम, ऐसी है करण की तैयारी

Jul 20, 2023
10:53 am

क्या है खबर?

करण जौहर अब तक बॉलीवुड में कई कलाकारों को मौका दे चुके हैं। काफी समय से खबरें थीं कि वह संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को इंडस्ट्री में ब्रेक दे रहे हैं। शनाया उनकी फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली थीं, लेकिन इस फिल्म का कोई अता-पता नहीं है। अब सुनने में आ रहा है कि करण अपनी अगली चर्चित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से दुनियाभर के दर्शकों से उनका परिचय कराने वाले हैं।

तैयारी

डिज्नी प्लस हॉटस्टार से मिलाया हाथ

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, करण अपनी फिल्म फ्रैंचाइजी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को अब वेब सीरीज की शक्ल दे रहे हैं। ऐसे में जाहिर है कि उनकी इस फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' OTT पर रिलीज होगा। करण डिज्नी+हॉटस्टार के साथ मिलकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को एक वेब सीरीज में बदलने वाले हैं। इसमें शनाया नजर आएंगी। वह इस सीरीज के जरिए OTT की दुनिया में कदम रखेंगी।

योजना

साल के अंत तक शुरू होगी शूटिंग

इन दिनों इस सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसी साल वेब सीरीज के प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। साल के अंत तक शूटिंग शुरू करने की योजना है। करण की टीम कहानी पर तेजी से काम कर रही है। जल्द ही इसके लिए निर्देशक फाइनल किया जाएगा। करण चाहते हैं कि शनाया को उनके शुरुआती प्रोजेक्ट्स में बेहतरीन ढंग से दर्शकों के बीच पेश किया जाए और इसलिए उन्होंने 'SOTY 3' में उन्हें मौका दिया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

करण 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (SOTY) में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को दर्शकों के बीच लेकर आए थे।'SOTY 2' में उन्होंने अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को ब्रेक दिया और अब 'SOTY 3' में वह शनाया को लॉन्च करने जा रहे हैं।

शुरुआत

'बेधड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली थीं शनाया

शनाया का बॉलीवुड डेब्यू पिछले 2 साल से लोगों के बीच चर्चा में है। खुद शनाया भी अपने पहले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्हें करण ने फिल्म 'बेधड़क' में साइन किया था। इसमें उनके साथ गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य लालवानी नजर आने वाले थे। तीनों का लुक फिल्म से सामने आ गया था। फिल्म को लेकर खासतौर से शनाया बेहद उत्साहित थीं, लेकिन कहानी के चक्कर में इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

बेकब

शनाया इस पैन इंडिया फिल्म से कर रहीं बड़े पर्दे पर एंट्री

शनाया साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ' से फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रही हैं। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। इस पर पिछले दिनों शनाया ने कहा था, "मुझे इस फिल्म से सीखने और जानने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। फिल्म में सभी बड़े नाम शामिल हैं और इसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। कहानी दिलचस्प है। मैं मोहनलाल सर के साथ 'वृषभ' का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।"