
फिल्म 'द आर्चीज' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
जोया अख्तर की 'द आर्चीज' अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है।
इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली हैं।
अब निर्माताओं ने 'द आर्चीज' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 7 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फिल्म 'द आर्चीज' का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है।
द आर्चीज
'द आर्चीज' में दिखेगी 1960 के दशक की पृष्ठभूमि
नेटफ्लिक्स इंडिया ने X पर 'द आर्चीज' का वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारी कहानी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। द आर्चीज 7 दिसंबर को रिलीज होगी।'
फिल्म 'द आर्चीज' भारत के 1960 के दशक की पृष्ठभूमि दिखेगी। इसकी कहानी किशोरों (टीनेज) पर है, जो कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। इससे पहले वह नेटफ्लिक्स के साथ 'लस्ट स्टोरीज' और 'घोस्ट स्टोरीज' के लिए काम कर चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Hamari kahaani ka countdown shuru ho chuka hai 🙌
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2023
This is a daily reminder that The Archies arrive on December 7th.#100DaysToGo ✨ pic.twitter.com/xb5EhgHKbe