Page Loader
शाहरुख खान समेत इन अभिनेताओं की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कीं सबसे ज्यादा सालाना कमाई
बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेता

शाहरुख खान समेत इन अभिनेताओं की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कीं सबसे ज्यादा सालाना कमाई

Sep 23, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

एक दौर था जब अभिनेताओं की दीवानगी में सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें नजर आती थीं। अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए लोग दूर-दराज से फिल्म देखने पहुंचते थे। ऐसी ही दीवानगी 'गदर 2' और 'जवान' जैसी फिल्मों के लिए देखने को मिली। ये फिल्मों की दीवानगी से ज्यादा अभिनेताओं की दीवानगी का नतीजा है। आपको बताते हैं उन अभिनेताओं के बारे में, जिनकी फिल्मों ने 1 साल में सबसे ज्यादा कमाई की हैं।

#1

शाहरुख खान 

साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा। इस साल अब तक उनकी दो फिल्में आ चुकी हैं। जनवरी में आई 'पठान' ने हिंदी फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हाल ही में आई 'जवान' का भी ऐसा ही जलवा दिखा। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की अब तक की कमाई 1,000 करोड़ रुपये पार कर चुकी है। इसी के साथ शाहरुख 1 साल में बॉक्स ऑफिस को 1,000 करोड़ी फिल्में देने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं।

#2

अक्षय कुमार 

अक्षय कुमार की फिल्मों ने साल 2019 में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में अक्षय की फिल्मों ने करीब 757.13 करोड़ की कमाई की थी। 2019 में अक्षय की 4 फिल्में रिलीज हुई थीं। उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' ने 205.14 करोड़, 'हाउसफुल 4' ने 194.60 करोड़, 'मिनश मंगल' ने 202.98 करोड़ और 'केसरी' ने 154.41 करोड़ रुपये कमाए थे।

#3

रणवीर सिंह

2018 में रणवीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस को 542.45 करोड़ रुपये दिए थे। इस साल उनकी 2 फिल्में आई थीं। दोनों फिल्मों में वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए थे और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। उस साल रणवीर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंबा' में नजर आए थे। इस फिल्म ने 240.31 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी साल उनकी फिल्म 'पद्मावत' ने 302.14 करोड़ रुपये कमाए थे।

#4 

सलमान खान 

2015 में सलमान खान की फिल्मों ने 530.5 करोड़ रुपये कमाए थे। उस साल सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे। इस फिल्म ने 320.34 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके अलावा उसी साल सलमान सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में नजर आए थे। इस फिल्म ने 210.16 करोड़ कमाए थे।

#5

सनी देओल

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' इन दिनों ने भी इस साल दर्शकों पर अपना जादू चलाया। फिल्म की दीवानगी ऐसी रही कि पहले दिन लोग ट्रैक्टरों में बैठकर फिल्म देखने के लिए पहुंचे। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। रिलीज के 6 हफ्ते बाद भी यह सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 522.25 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। यह 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है।

पोल

आपने इस साल आई इनमें से किस फिल्म को ज्यादा पसंद किया?