'गदर 2' के लिए नहीं मिला था पर्याप्त बजट, यूनिट ने ना के बराबर ली फीस
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। जानकारों को उम्मीद है कि जल्द ही यह 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन सकती है। इस फिल्म का बजट महज 60 करोड़ रुपये था, जबकि निर्देशक अनिल शर्मा को इसके लिए 100 करोड़ रुपये की जरूरत थी। अब एक बातचीत में उन्होंने बताया है कि फिल्म बनाने में उन्होंने कैसे पैसे बचाए।
नहीं मिला मनमाफिक बजट- शर्मा
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में अनिल ने बताया कि वह ये फिल्म उस वक्त बना रहे थे, जब पूरा फिल्म जगत मुश्किल दौर से गुजर रहा था। जी स्टूडियोज ने शुरुआत में फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था, जबकि इसे 100 करोड़ का होना चाहिए था। बाद में सभी को फिल्म के बाजार का एहसास हुआ तो इसे बढ़ाकर 60 करोड़ रुपये कर दिया गया था।
यूनिट ने लिए ना के बराबर पैसे
बकौल अनिल, फिल्म की पूरी यूनिट ने ना के बराबर पैसे लिए थे। उन्होंने उतना ही लिया था, जितने में उनका घर चल सके। उन्होंने कहा, "गदर एक ब्रांड है, उसके कलाकार एक ब्रांड हैं। वो मुझे उतना नहीं दे सकते थे, जितना मैं चाहता था, लेकिन उन्होंने मुझे 60 करोड़ रुपये दे दिए। ये पर्याप्त नहीं थे, लेकिन उन हालात में यही बहुत थे। पूरी यूनिट ने ना के बराबर पैसे लिए। सारा पैसा प्रोडक्शन में खर्च हुआ।"
बिना पैसों के इकट्ठा हो गई 5,000-6,000 की भीड़
फिल्म के कई दृश्यों में भीड़ नजर आती है। अनिल ने बताया कि इस भीड़ के लिए लोग मुफ्त में आ गए थे। उन्हें बस खाना दिया गया था। उन्होंने कहा, "भीड़ भी पता नहीं कहां से लाए, लोगों से निवेदन कर-करके संस्थाओं से लाए। सिर्फ खाना देंगे और कुछ नहीं देंगे। 5,000-6,000 की भीड़ थी। लोग मुफ्त में आने को राजी हो गए। पुरानी फिल्म के लिए उनके प्यार की वजह से वे राजी हो गए।"
सनी देओल ने भी घटाई थी फीस
इससे पहले अनिल ने बताया था कि फिल्म के कम बजट को ध्यान में रखते हुए सनी ने अपनी फीस में कटौती की थी। उन्होंने कहा था, "हमने वास्तव में हर किसी की फीस को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बजट न बढ़े, इसलिए सनी ने भी काफी समझौता किया और कटौती की।" उन्होंने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा था कि आजकल के हीरो और निर्देशक इतनी फीस लेते हैं कि बजट बढ़कर 500-600 करोड़ रुपये हो जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'गदर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद अनिल सनी के साथ अन्य फिल्मों के सीक्वल पर भी विचार कर रहे हैं। इनमें 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', और 'अपने' का सीक्वल भी शामिल है। इसके अलावा 'गदर 3' की भी चर्चा है।