
बॉबी देओल 'एनिमल' पर बोले- इसने मेरी जिंदगी बदल दी, आज बच्चे-बच्चे तक मुझे पहचानते हैं
क्या है खबर?
बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और एक स्टार के रूप में दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई। हालांकि, उनके एक्टिंग करियर में एक समय ऐसा भी आया, जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया और फिर मजबूरन उन्हें ब्रेक लेना पड़ा।
करियर की दूसरी पारी में वेब सीरीज 'आश्रम' उनके लिए वरदान बनकर आई, लेकिन फिल्म 'एनिमल' ने वो कमाल किया, जिसकी चाह उन्हें हमेशा से थी।
इच्छा
'एनिमल' ने पूरा किया बॉबी का सपना
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी इस फिल्म पर बात की और कहा, "एनिमल ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी। इसने मुझे वो साल दिया, जिसका सपना मैं हमेशा देखा करता था। मैं जहां कहीं भी जाता हूं, अब भी लोगों के उस प्यार को महसूस करता हूं। वो मुझे दुआएं दते हैं। यह सचमुच जबरदस्त है। 'एनिमल' एकमात्र ऐसी फिल्म ने, जिसने मुझे सिखाया कि आप सफलता से प्रभावित नहीं हो सकते। आपको इसका सम्मान करना है।"
पहचान
बच्चे-बच्चे तक 'जमाल कुडू' से ही मुझे पहचानते हैं
'एनिमल' के गाने 'जमाल कुडू' ने भी रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की।
इस पर बॉबी बोले, "शुक्र है 'जमाल कुडू के उस वायरल स्टेप का, जिसमें मैंने गिलास सिर के ऊपर रखकर डांस किया। यह निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा का आइडिया था। इसकी कोई कोरियोग्राफी नहीं हुई थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये वायरल हो जाउगा। मुझे बच्चे इसी स्टेप से जानते हैं। मैं हमेशा युवा पीढ़ी से जुड़ना चाहता था, एनिमल ने यह ख्वाहिश भी पूरी कर दी।"
केेेबे
'एनिमल पार्क' के बारे में क्या बाेले बॉबी?
जब बॉबी से पूछा गया कि खबरें कि फिल्म के सीक्वल 'एनिमल पार्क' में उनके किरदार अबरार का पुनर्जन्म होगा तो वह बोले, "मैंने इस फिल्म की सालगिरह का जश्न मनाने के लिए संदीप को फाेन किया था। मुझे इस बारे में कोई खबर नहीं है कि इस फिल्म क सीक्वल बन रहा है या नहीं। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि यह बनेगा, क्योंकि दर्शक इसका दूसरा भाग चाहते हैं।"
बॉबी ने अपनी पिछली फिल्म 'कंगुवा' पर भी बात की।
किनारा
'कंगुवा' की असफलता से झाड़ा पल्ला
'कंगुवा' की असफलता पर बॉबी बोले, "मैंने आज तक अपने हर प्रोजेक्ट में शत-प्रतिशत दिया। मैं बस काम कर सकता हूं। परिणाम मेरे हाथ में नहीं है। मैं कोई निर्माता-निर्देशक नहीं हूं। मैं बस एक एक्टर हूं, जो अपने हिस्से का किरदार निभा रहा हूं। फिल्म नहीं चलती तो बुरा तो लगता ही है, लेकन असफलता एक एक्टर के जीवन का हिस्सा है। अगर मुझे यह पता होता कि कौन-सी फिल्में सफल होंगी तो मैं केवल उन्हीं को चुनता।"
जानकारी
बॉक्स ऑफिस पर पिट गई 'कंगुवा'
'कंगुवा' में भी बॉबी विलेन बने थे, लेकिन इस फिल्म में उनकी कुछ खास तारीफ नहीं हुई। सूर्या इस फिल्म के हीरो थे। 350 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म महज 100 करोड़ रुपये बटोर पाई। लिहाजा फिल्म के निर्माताओं को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा।