Page Loader
जन्मदिन विशेष: जैकलीन फर्नांडिस की कुल संपत्ति कितनी है? जानिए महंगी गाड़ियों का कलेक्शन 
करोड़ों की मालकिन हैं जैकलीन फर्नांडिस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jacquelienefernandez)

जन्मदिन विशेष: जैकलीन फर्नांडिस की कुल संपत्ति कितनी है? जानिए महंगी गाड़ियों का कलेक्शन 

Aug 11, 2023
10:54 am

क्या है खबर?

जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी अदाकारी से कहीं ज्यादा अपनी खूबसूरती के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने 2009 में 'अलादीन' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद जैकलीन कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहीं, जिसके चलते आज वह करोड़ों रुपये की मालकिन हैं। 11 अगस्त को जैकलीन अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।

फीस

एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये तक लेती हैं जैकलीन 

जैकलीन बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन लगभग 101 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वह एक महीने में 1 करोड़ रुपये तक की कमाई करती हैं, जबकि जैकलीन की सालाना आय 12 करोड़ रुपये से अधिक है। उनकी ज्यादातर कमाई फिल्म, मॉडलिंग, विज्ञापन और अवॉर्ड शो के जरिए होती है। जैकलीन प्रति फिल्म के लिए निर्माताओं से 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

कार कलेक्शन 

जैकलीन का कार कलेक्शन 

जैकलीन के पास BMW 5-सीरीज (55 लाख रुपये), मर्सिडीज-बेंज S-क्लास (1.54 करोड़ रुपये) और रेंज रोवर (2.20 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़िया भी हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में BMW i7 कार खरीदी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। आने वाले दिनों में जैकलीन 'क्रैक' और 'फतेह' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। अभिनेत्री अब तक 'जाने कहां से आई है', 'मर्डर 2', 'रॉय', 'सर्कस', 'बागी 2', 'भूत पुलिस' और अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।