मोहम्मद अजीम बने 'बिग बॉस तमिल 6' के विजेता, मिले लाखों रुपये
क्या है खबर?
कमल हासन द्वारा होस्ट किया जाने वाला साउथ का सबसे लोकप्रिय और विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस तमिल 6' समाप्त हो गया है। रविवार को शो को अपना विजेता मिल गया।
अजीम, विक्रमन और शिविन ने 21 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए इस कॉम्पिटिशन के फाइनल में जगह बनाई और कड़ी टक्कर के बाद आखिरकार अजीम ने 'बिग बॉस तमिल 6' का खिताब अपने नाम किया।
अजीम को एक नई कार के साथ 34 लाख रुपये मिले हैं।
information
विक्रमन रहे फर्स्ट रनर-अप
शो में अजीम टास्क के दौरान उनके प्रदर्शन, एडीके के साथ उनकी दोस्ती और विक्रमन के साथ उनकी लड़ाई के लिए काफी चर्चा में रहे।
अजीम को कांटे की टक्कर देने वाले विक्रमन शो के फर्स्ट रनर-अप रहे।
बता दें कि अजीम ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में अभिनेत्री वाणी भोजन के साथ 'माया' नामक एक सोप ओपेरा के साथ की थी। हालांकि, उन्हें लोकप्रिय धारावाहिक 'देवम थांधा वीडू' से मिली।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
வாழ்த்துகள் அசீம்..💐 #Azeem #Winner #BiggBossTamil6 😎 #BBTamilSeason6 #BiggBoss #BiggBossTamil #பிக்பாஸ் #VijayTelevision @preethiIndia @NipponIndia pic.twitter.com/5XCa2UDXSA
— Vijay Television (@vijaytelevision) January 22, 2023