रैपर नैजी से साई केतन राव तक, 'बिग बॉस OTT 3' में नजर आएंगे ये सितारे
क्या है खबर?
विवादित शो 'बिग बॉस' ने OTT की दुनिया में भी खूब धमाल मचाया है। कुछ घंटों में 'बिग बॉस OTT 3' शुरू होने वाला है।
इस बार सीजन की मेजबानी की कमान अनिल कपूर के हाथों में दी गई है।
अब सबके दिमाग में सवाल है कि इस बार 'बिग बॉस OTT 3' के घर में कौन बंद होने वाला है, जिसका जवाब मिल गया है।
चलिए आपको बताते हैं शो में नजर आने वाले कंफर्म प्रतिभागियों के बारे में।
#1
साई केतन राव
'बिग बॉस OTT 3' के घर में बंद होने प्रतिभागियो में पहला नाम टीवी की दुनिया में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाने वाले अभिनेता साई केतन राव का सामने आ रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'मेहंदी है रचने वाली', 'चाशनी' और 'इमली' जैसे कई सीरियल में नजर आए साई ने अभिनय में करियर बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कंपनी की अच्छी-खासी नौकरी छोड़ी थी।
टीवी के अलावा वह कुछ हिंदी-तेलुगु वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए हैं।
#2
शिवानी कुमारी
इस शो में कंफर्म हुई दूसरी प्रतिभागी उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शिवानी कुमारी हैं।
शिवानी अपनी मां और बहनों सहित अपने दर्शकों को गांव का जीवन दिखाने के लिए पहचानी जाती हैं।
बता दें, शिवानी की फैन फॉलोइंग खूब है। यूट्यूब पर उनके 2 लाख 27 हजार सब्सक्राइबर हैं।
शिवानी, 'बिग बॉस OTT 2' में नजर आईं मनीषा कुमारी की तरह अपनी पहचान बनाना चाहती हैं और मशहूर होना चाहती हैं।
#3
चंद्रिका दीक्षित
पूरे भारत में 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर हो चुकीं चंद्रिका दीक्षित भी अनिल के शो में धमाल मचाती नजर आएंगी।
चंद्रिका, दिल्ली में वड़ा पाव का ठेला लगाया करती हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं।
बता दें, वह पहले हल्दीराम में काम करती थीं और उनके पति रैपिडो में। अपने पति को घंटों काम करते देख और बेटे के डेंगू से जूझने के कारण चंद्रिका ने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया था।
#4
रैपर नैजी
'बिग बॉस' के घर में एमसी स्टैन के बाद एक और रैपर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार है। वह और कोई नहीं बल्कि रैपर नैजी हैं।
यह वही रैपर नैजी हैं, जिनके जीवन पर रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'गली बॉय' आधारित थी।
नैजी का असली नाम नावेद शेख है। अपने संघर्षों से भरे जीवन से उभरने के लिए उन्होंने 13 साल की उम्र से रैप करना शुरू कर दिया था।
'आफत' नामक उनका रैप काफी मशहूर हुआ था।
जानकारी
ये हस्तियां भी आ सकती हैं नजर
रात 9 बजे से जियो सिनेमा पर रिलीज होने जा रहे 'बिग बॉस OTT 3' में अरमान मलिक, पायल मलिक, कृतिका मलिक, सना सुल्ताना, दीपक चौरसिया, पौलोमी दास, सना मकबूल, नीरज गोयल, लव कटारिया और विशाल पांडेय जैसी मशहूर हस्तियां भी नजर आ सकती हैं।