'बिग बॉस 17': इस बार सलमान खान नहीं, रोहित शेट्टी लगाएंगे घरवालों की क्लास
क्या है खबर?
सलमान खान का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है।
28 जनवरी को 'बिग बॉस' के इस सीजन को अपना विजेता मिल जाएगा।
'बिग बॉस 17' को अपने 5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे, अरुण श्रीकांत, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार का नाम शामिल है।
अब 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो सामना आया है, जिसमें रोहित शेट्टी घरवालों से तीखे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
प्रोमो
28 जनवरी को होगा फिनाले
इस बार 'बिग बॉस 17' का आगामी एपिसोड खास होने वाला है, जिसकी मेजबानी सलमान नहीं, बल्कि रोहित करने वाले हैं।
सामने आए प्रोमो वीडियो में रोहित सभी घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी, रविवार को प्रसारित होगा, जिसे सलमान होस्ट करेंगे।
शो में कई सितारे भी मेहमान बनकर आएंगे। फिनाले एपिसोड को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Khatron se bhare sawaalon ko kaise degi takkar Mannara, #GrandFinale mein? 🤔
— ColorsTV (@ColorsTV) January 26, 2024
Dekhte rahiye #BiggBoss17 at 10PM and #BiggBoss17Finale on 28th January, Sunday 6PM to 12AM sirf #Colors aur @JioCinema par. #BB17 #BiggBoss #GrandFinale@BeingSalmanKhan #RohitShetty @memannara pic.twitter.com/BbxZjkm9BO