बिग बॉस 16: सॉरी बोलकर फंसी टीना, मान्या और सौंदर्या, सारे काम करने की मिली सजा
क्या है खबर?
बिग बॉस का 16वां सीजन शुरू हो चुका है। इसी के साथ दर्शकों को तरह-तरह की गॉसिप भी मिलने लगे हैं।
निर्माता पहले दिन से ही दर्शकों को बांध लेना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने शो में शुरुआत से ही ट्विस्ट्स डालने शुरू कर दिए हैं।
बिग बॉस ने प्रतिभागियों को सुबह जगाने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसके अलावा नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी कुछ यूं बदली कि प्रतिभागी खुद बिग बॉस के जाल में फंस गए।
अलार्म
बदला गया घरवालों को जगाने का तरीका
पिछले कई सीजन से घरवाले सुबह बिग बॉस के अलार्म से जागते हैं। दर्शकों के मनोरंजन के लिए उन्हें अलार्म में बज रहे गाने पर डांस भी करना होता है।
इस बार बिग बॉस ने इस फॉर्मैट को बदला है। प्रतिभागियों को हर सुबह बिग बॉस अलार्म से तो जगाएंगे, लेकिन इसके बाद उन्हें बिग बॉस का ऐंथम गाना होगा।
शो में सालों बाद इस प्रक्रिया को बदला गया है।
सजा
'सॉरी' बोलने पर फंस गए ये प्रतिभागी
बिग बॉस में पहले हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भी बदलाव हुआ है। इस हफ्ते नॉमिनेशन के लिए घरवाले किसी भी सदस्य को बिना कारण बताए एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं।
इसमें टीना दत्ता, मान्या सिंह और सौंदर्या शर्मा नॉमिनेट किए गए सदस्य से माफी मांगती नजर आईं।
हालांकि, अपनी छवि अच्छी रखने की कोशिश इन पर भारी पड़ गई और बिग बॉस ने अगले आदेश तक इन्हें घर के सारे काम करने की सजा सुना दी।
तकरार
साजिद और शालीन में हुई तकरार
शो शुरू होते ही घरवालों के बीच अनबन और तकरार भी शुरू हो गई है।
मंगलवार के एपिसोड के प्रोमो में साजिद खान और शालीन भनोट एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
इस प्रोमो में साजिद शालीन पर आरोप लगा रहे हैं वह खुद को फराह का दूसरा भाई बताते हैं, लेकिन यहां उनका व्यवहार उनके प्रति बिल्कुल उल्टा है।
शालीन भी इसका जवाब देते हुए साजिद पर गरम हो गए।
अब्दु रोजिक
अब्दु रोजिक ने याद किए संघर्ष के दिन
नोंकझोंक और तकरार के अलावा घरवालों के अन्य पहलू भी दर्शकों के सामने आ रहे हैं।
शो में तजाकिस्तानी गायक अब्दु रोजिक ने साजिद के साथ अपने संघर्ष के दिनों को याद किया।
उन्होंने बताया कि स्कूल में छोटे कद के कारण उनको काफी चिढ़ाया जाता था। यहां तक कि उन्हें स्कूल आने से मना कर दिया गया और वह पढ़ाई नहीं कर सके।
उन्होंने बताया कि पहचान मिलने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता के लिए एक घर बनवाया।
पोल