बिग बॉस 16: अब्दु ने किया खुलासा, छोटे कद की वजह से हुई कई परेशानियां
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' का सफर फिर से कलर्स टीवी पर शुरू हो गया है। तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक ने बतौर प्रतिभागी शो में भाग लिया है।
19 वर्षीय अब्दु को दुनिया का सबसे छोटा सिंगर कहा जाता है। उनकी हाइट साढ़े तीन फीट बताई जाती है।
अब उन्होंने शो में खुलासा किया है कि छोटे कद के कारण लोगों ने उन्हें परेशान किया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ा था।
बयान
मेरे घर की छत से टपकता था पानी- अब्दु
फिल्ममेकर साजिद खान ने जब कहा कि अब्दु काफी अमीर होंगे, तो इसका जवाब देते हुए अब्दु ने बताया कि वह अमीर नहीं हैं।
उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, "हमारे पास रहने के लिए पहले एक अच्छा घर भी नहीं था। घर की छत से पानी टपकता था। पहचान मिलने के बाद मुझे काम मिलना शुरू हुआ और मैंने अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदा।"
शिक्षा
इस वजह से पढ़ाई नहीं कर पाए अब्दु
इसी बातचीत क्रम में उन्होंने यह भी खुलासा किया कि स्कूलों के दिनों में छोटे कद होने के कारण लोग उन पर अपना रौब जमाते थे।
उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "छोटा कद होने के कारण मुझे तंग किया जाता था। लोग मेरी हाइट पर कमेंट करते थे। मेरा मजाक उड़ाते थे। मुझे स्कूल आने से मना कर दिया गया, इसलिए मैं अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पाया।"
रिलेशनशिप
अब्दु की थी एक गर्लफ्रेंड, लेकिन अब हो चुका है ब्रेकअप
अब्दु ने शो में प्रवेश करते ही सभी का दिल जीत लिया है। जब साजिद ने अब्दु के रिलेशनशिप के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि उनकी एक गर्लफ्रेंड थी।
उनका कहना है कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया। अब्दु की मानें तो व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर ध्यान नहीं दिया।
अब्दु इस शो में खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
बीमारी
रिकेट्स नामक बीमारी के कारण नहीं बढ़ पाई हाइट
अब्दु सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने अभिनेता को दुबई के एक इवेंट में देखा था। कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सलमान अब्दु को गले लगाते हुए दिखे थे।
वह सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आ सकते हैं।
अब्दु का जन्म 3 सितंबर, 2003 को हुआ था।
रिकेट्स नामक बीमारी के कारण उनका कद नहीं बढ़ पाया।
जानकारी
सौंदर्या शर्मा ने पहले एलिमिनेशन राउंड में अब्दु को किया नॉमिनेट
सौंदर्या शर्मा ने पहले एलिमिनेशन राउंड में अब्दु को नॉमिनेट किया है। इससे अब्दु के फैंस सोशल मीडिया पर सौंदर्या के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया है।