कविता चावला बनीं KBC 14 की पहली करोड़पति, 12वीं तक की है पढ़ाई
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का प्रसारण सोनी टीवी पर जारी है। शो को लेकर एक बेहतरीन खबर सामने आई है। 14वें सीजन को आखिरकार अपना पहला करोड़पति मिल गया है। कोल्हापुर की कविता चावला ने गेम के 16वें प्रश्न का सही उत्तर देकर एक करोड़ का चेक अपने नाम कर लिया। अब कविता 7.5 करोड़ रुपये के जैकपॉट प्रश्न के लिए हॉटसीट पर बैठी हैं।
मुझे गर्व है कि मैं सीजन की पहली करोड़पति बनी- कविता
सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए यह जानकारी दी। ई टाइम्स से बातचीत में कविता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि मैं यहां तक पहुंची। मुझे गर्व है कि मैं सीजन की पहली करोड़पति बनी। मुझे उम्मीद है कि मैं जैकपॉट प्रश्न का भी उत्तर दे पाऊंगी। मेरे परिवारवाले अभी इस जीत के बारे में नहीं जानते हैं। मैं चाहती हूं कि वे टीवी पर यह देखकर खुश हों।"
कविता चावला ने जीते एक करोड़ रुपये
कविता ने की है 12वीं तक पढ़ाई
स्कूली पढ़ाई की बात करें तो कविता 12वीं पास हैं। हालांकि, स्कूल के बाद भी उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि कम नहीं हुई। उन्होंने पढ़ना और सीखना जारी रखा। अपने बेटे को पढ़ाते हुए वह भी नई-नई चीजें सीखती रहीं। कविता के अनुसार उन्होंने KBC में आने के लक्ष्य से ही पढ़ाई जारी रखी। वह 2000 से ही इस शो में आना चाहती थीं। शो के पिछले सीजन में भी वह आई थीं, लेकिन हॉटसीट तक नहीं पहुंच सकी थीं।
इन पैसों से क्या करेंगी कविता?
कविता के पास इन पैसों को खर्च करने की पूरी योजना तैयार है। उन्होंने बताया कि KBC में जीती हुई रकम से वह अपने बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह जैकपॉट प्रश्न का सही उत्तर दे पाईं और 7.5 करोड़ रुपये भी जीत लिए तो वह अपने लिए एक बंगला बनाएंगी। साथ ही इन पैसों से वह दुनिया घूमने निकलना चाहती हैं।
कई बदलाव के साथ शुरू हुआ था यह सीजन
'कौन बनेगा करोड़पति 14' का प्रसारण अगस्त से शुरू हुआ था। शो के पहले एपिसोड में आमिर खान मेहमान बनकर पहुंचे थे। यह शो सोमवार और मंगलवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है। पिछले सीजन के मुकाबले KBC 14 में कई बदलाव किए गए हैं। इस बार जैकपॉट प्रश्न की राशि बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये की दी गई है। इसके अलावा इस बार शो में 75 लाख रुपये का नया पड़ाव जोड़ा गया है।
22 साल पहले शुरू हुआ था शो
यह शो 2000 में लॉन्च हुआ था। शो का तीसरा सीजन अभिनेता शाहरुख खान ने होस्ट किया था, जबकि शुरुआत से लेकर बाकी सभी 12 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं।