बिग बॉस 16: इस बार आठ सदस्यों पर लटकी घर से बेघर होने की तलवार
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' में आए दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है, वहीं इस सीजन में घमासान भी खूब मचा हुआ है।
वीकेंड पर प्रतियोगियों ने एक ओर जहां सलमान खान के जन्मदिन के लिए खास डांस किया तो दूसरी ओर अंकित गुप्ता को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस बार दो-तीन नहीं, बल्कि आठ प्रतियोगी नॉमिनेट हुए हैं।
कौन घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुआ है और कौन सुरक्षित है? आइए जानते हैं।
नॉमिनेशन
ये आठ सदस्य हुए नॉमिनेट
शो में इस वक्त 13 प्रतियोगी हैं, जिनमें से आठ नॉमिनेट हो चुके हैं।
नॉमिनेट होने वाले सदस्यों में सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता, शालीन भनोट, श्रीजिता डे, निमृत कौर अहलूवालिया, विकास मानकतला, प्रियंका चाहर चौधरी और सुंबल तौकीर खान शामिल हैं। इस हफ्ते के अंत में इनमें से कोई एक प्रतियोगी शो से बाहर होने वाला है।
दूसरी तरफ अब्दु रोजिक, साजिद खान, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन नॉमिनेशन से बच गए। ये पांचों सदस्य फिलहाल सुरक्षित हैं।
टास्क
'बिग बॉस' के घर पर लगी मंडी के बहाने हुए नॉमिनेशन टास्क
'बिग बॉस 16' के घर में मंडी लगी। दरअसल, यह एक नॉमिनेशन टास्क था, जिसमें पांच राउंड थे और हर राउंड में घर के दो सदस्यों को भेजा गया।
मंडी में जो भी सदस्य शॉपिंग करने गए, उन्हें पांच चीजों के बदले किसी एक सदस्य को नॉमिनेट करने के लिए कहा गया, वहीं दस चीजों के बदले वे दो सदस्य नॉमिनेट कर सकते हैं, लेकिन बाहर जाकर वे ये बात किसी से साझा नहीं करेंगे। इसके बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया चली।
सदस्य
तीसरे राउंड में बाहर हुए ये तीन सदस्य
तीसरे राउंड के दौरान श्रीजिता, सुंबुल और विकास मानकतला बाहर हो गए, क्योंकि सुंबुल और विकास दोनों ही मंडी में जाने पर अड़ गए। इस दौरान उनमें जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।
इसके बाद बिग बॉस ने तीसरा राउंड रद्द करने के साथ ही तीनों को टास्क से बाहर कर दिया।
नॉमिनेशन के बाद अर्चना और श्रीजिता के बीच लड़ाई हो गई। श्रीजिता, अर्चना को चम्मची बोलती हैं तो वहीं अर्चना कहती हैं कि तू मेरी दोस्त ही नहीं है।
झगड़ा
विकास और अर्चना के बीच हुई भयंकर लड़ाई
'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड में अर्चना और विकास मानकतला के बीच झड़प होती दिखेगी। नए प्रोमो में सामने आया कि अर्चना किचन में कुकिंग कर रही हैं, तभी विकास वहां आकर चाय बनाने लगते हैं।
ऐसे में अर्चना आग बबूला हो जाती हैं और विकास को धक्का देकर कहती हैं, "यहां चाय नहीं बनेगी।"
अर्चना गुस्से में गैस पर रखा चाय का पैन खींच लेती हैं और पैन में खौलता हुआ गरम पानी विकास पर गिर जाता है।
जानकारी
'बिग बॉस 16' की सबसे लड़ाकू प्रतियोगी हैं अर्चना
अर्चना शो की सबसे झगड़ालू प्रतियोगी है। उनकी सबसे ज्यादा लड़ाइयां होती हैं। अर्चना ने शिव ठाकरे संग हाथपाई की थी, जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। लोग उनके बारे में कहते हैं कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे अर्चना ने ठगा नहीं।
पोल