
बिग बॉस 16: परिजनों के आने से पलटा खेल, नॉमिनेशन टास्क में आया यह बड़ा ट्विस्ट
क्या है खबर?
बिग बॉस 16 के घर का माहौल खुशनुमा होने वाला है। घर में कंटेस्टेंट्स के परिजनों की एंट्री होने जा रही है।
कलर्स ने इन भावुक पलों के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रहे हैं।
एक क्लिप में साजिद खान की बहन और फिल्म प्रोड्यूसर फराह खान की एंट्री दिखाई गई है, वहीं दूसरे क्लिप में शिव ठाकरे और प्रियंका चौधरी की उनके परिजनों से मुलाकात का पल दिखाया गया है।
प्रोमो
मम्मा को आप पर गर्व है- फराह
फराह, जो सलमान खान की गैर मौजूदगी में शो को होस्ट करने का जिम्मा उठाती थीं, इस बार अपने भाई साजिद खान को सपोर्ट करने आई हैं।
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो के मुताबिक, परिजनों की एंट्री से पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को फ्रिज कर देते हैं।
इतने में फराह, शो में एंट्री लेती हैं और साजिद को पीछे से गले लगाकर कहती हैं, "मम्मा को आप पर बहुत गर्व है।"
प्रोमो
टीना पर साधा निशाना
इस दौरान फराह, अपने भाई के दोस्तों की तारीफ करती हैं, वहीं उन्हें धोखा देने वालों पर तंज कसती हैं।
शिव, एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक को गले लगाकर फराह उन्हें अपना छोटा भाई कहती हैं।
इतना ही नहीं, प्रियंका को फराह बिग बॉस के घर की दीपिका पादुकोण और शालीन भनोट को शाहरुख खान बताती हैं।
वहीं टीना पर निशाना साधते हुए कहती हैं, "तुम शालिन की तुलना में 'माहिम' (कुत्ते का नाम) से ज्यादा अच्छा व्यवहार करती हो।"
प्रोमो
नॉमिनेशन टास्क में आएगा ट्विस्ट
फराह के अलावा बिग बॉस के घर में अन्य सदस्यों के परिजन भी प्रवेश करेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिव, टीना दत्ता, एमसी स्टेन और शालीन भनोट को सपोर्ट करने के लिए उनकी माताएं आएंगी।
वहीं श्रीजिता डे के मंगेतर, अर्चना गौतम और प्रियंका के भाई, निमृत कौर अहलूवालिया के पिता और सुम्बुल तौकीर खान के चाचा घर में प्रवेश करेंगे।
इस दौरान बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क में ट्विस्ट लाएंगे और कंटेस्टेंट्स की जगह परिजनों को कंफेशन रूम में बुलाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Nomination ke liye Bigg Boss ne bulaya gharwaalon ke family members ko confession room mein. 😶🌫
— ColorsTV (@ColorsTV) January 9, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TheFarahKhan pic.twitter.com/Roee312u1T
जानकारी
शो से बाहर होंगे अब्दु?
खबर आ रही है कि अब्दु शो से बाहर होने वाले हैं। दरअसल, यह दावा 'बिग बॉस' के एक फैन क्लब द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दु को अपने करियर से जुड़े अन्य कमिटमेंट पूरे करने के कारण 'बिग बॉस 16' को 12 जनवरी को यह शो छोड़ देंगे।
कहा जा रहा है कि अब्दु को शो से बाहर ले जाने के लिए भारतीय कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन जस्ट सुल घर में एंट्री लेंगे।