बिग बॉस 16: शो को अलविदा कहने वाले हैं अब्दु रोजिक? सामने आई ये वजह
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के सबसे मजबूत प्रतियोगियों में अब्दु रोजिक भी शामिल हैं। उन्हें घरवालों के साथ जनता का भी पूरा समर्थन मिला है।
प्रशंसक अपने पसंदीदा अब्दु को शो के फिनाले में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब वे निराश हो जाएंगे। खबर आ रही है कि अब्दु का सफर फिनाले से पहले ही खत्म हो जाएगा। वह यह शो जल्द ही छोड़ने वाले हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
12 जनवरी को होगी शो से विदाई
अब्दु ने 'बिग बॉस 16' में अपने व्यक्तित्व से दशकों का दिल जीत लिया है। कुछ समय पहले जब उन्होंने शो छोड़ा था तो प्रशंसकों ने उन्हें बहुत मिस किया था, लेकिन अब अब्दु के चाहनेवालों को जोर का झटका लगेगा।
दरअसल, अब्दु शो से बाहर होने वाले हैं और यह उनकी आखिरी विदाई होगी। 'बिग बॉस' के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर यह दावा किया है। चर्चा है कि वह 12 जनवरी को यह शो छोड़ देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Exclusive #AbduRozik to leave #BiggBoss16 house on 12 Jan because of prior commitments, someone special will come to take him out and that will be end of journey for him
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 8, 2023
विदाई
अब्दु को लेने आएंगे कॉमेडियन जस्ट सुल
द खबरी के मुताबिक, अब्दु को अपने काम से जुड़े दूसरे कमटिमेंट पूरे करने के कारण 'बिग बॉस 16' को अलविदा कहना पड़ रहा है।
दरअसल, शो को आगे बढ़ाया गया है। अब फरवरी में 'बिग बॉस 16' का फिनाले होगा।
निर्माताओं ने अब्दु के आखिरी दिन को खास बनाने की पूरी तैयारी की है। उन्हें शो से बाहर ले जाने के लिए जाने-माने भारतीय कॉन्टेंट क्रिएटर और कॉमेडियन जस्ट सुल घर में एंट्री करेंगे।
लोकप्रियता
अब्दु बने सबके चहेते
19 साल के अब्दु इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं। 'बिग बॉस 16' के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। उन्होंने अपनी मासूमियत, गायकी और मुस्कान से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।
अब्दु तजाकिस्तान के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने 'बिग बॉस 16' में आकर भारत में भी अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है।
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान भी अब्दु की तारीफ कर चुके हैं।
कमान
शो में दो बार कप्तान बने अब्दु
'बिग बॉस 16' में अब्दु दो बार कप्तन बन चुके हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने साबित कर दिया कि वह घर और घरवालों को संभालना जानते हैं।
अब्दु की शो में साजिद खान, एमसी स्टैन, स्टैन, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर खान से अच्छी दोस्ती हुई।
निमृत को तो अब्दु पंसद करने लगे थे, लेकिन जब उन्हें मालूम पड़ा कि वह पहले से रिलेशनशिप में हैं तो अब्दु ने समझदारी दिखाते हुए उनसे दूरी बनाना बेहतर समझा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अब्दु बचपन में ही रिकेट्स नाम की बीमारी से पीड़ित हो गए थे, जिसके चलते बच्चों का कद और विकास रुक जाता है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अब्दु के माता-पिता उनका इलाज नहीं करा पाए, जिसके कारण उनके विकास में रुकावट आई।