'बिग बॉस 16' फेम सुम्बुल तौकीर बनीं 'डियर इश्क' का हिस्सा, निभाएंगी यह किरदार
सुम्बुल तौकीर जब से रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' से बाहर आई हैं, तब से ही वह किसी न किसी कारण चर्चा में हैं। मौजूदा वक्त में उनके पास छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स की कतार है। हाल ही में उनके रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा बनने की खबर आई थी। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। अब बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, सुम्बुल जल्द डिज्नी+ हॉटस्टार के वेब शो 'डियर इश्क' में नजर आएंगी।
सुम्बुल तौकीर ने कही ये बात
शो में सुम्बुल एक इन्फ्लुएंसर की भूमिका में नजर आएंगी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं फिक्शन शो की प्रशंसक रही हूं और 'बिग बॉस 16' के बाद यह मेरा पहला शो होगा जहां दर्शक मुझे बतौर अभिनेत्री देखेंगे। मैं इस किरदार के लिए काफी उत्साहित हूं। इसके अलावा, यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण भी है, क्योंकि दर्शक मुझे सुम्बुल के रूप में देखने के आदी रहे हैं।" इस शो में सेहबान अजीम और नियति फिटनानी भी हैं।