'बिग बॉस 16' के बाद 'कुंडली भाग्य' का हिस्सा बनीं सुम्बुल तौकीर
क्या है खबर?
सुम्बुल तौकीर हाल ही में रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आई थीं। उन्होंने टॉप-7 में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन कम वोट्स के कारण वे फिनाले से पहले ही घर से बेघर हो गईं थीं।
अब सुम्बुल की किस्मत चमक गई है।
ईटाइम्स के अनुसार, 5 साल के लीप के बाद सुम्बुल जल्द टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में एंट्री लेंगी। निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया गया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
कुंडली भाग्य
'इमली' से मशहूर हुईं सुम्बुल
'कुंडली भाग्य' में मुख्य अभिनेता धीरज धूपर के बाहर निकलने के बाद शो ने 5 साल का लीप लिया और शक्ति अरोड़ा ने अर्जुन की भूमिका में कदम रखा है।
अर्जुन वास्तव में करण (पहले धीरज द्वारा निभाया गया किरदार) है, लेकिन उसकी प्लास्टिक सर्जरी हो गई है और याददाश्त चली गई है।
सुम्बुल की बात करें तो वो उन्हें 'इमली' से पहचान मिली थी। वे 'बिग बॉस 16' में नजर आईं तो उनकी फैन फॉलोइंग में और इजाफा हुआ।