बिग बॉस 16: फराह खान लगाएंगी फटकार, इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगी टीना दत्ता!
'बिग बॉस 16' अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस हफ्ते शालीन भनोट, टीना दत्ता, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे बेघर होने के लिए नॉमिनट हुए थे। अब खबर है कि फिनाले से चंद हफ्ते पहले टीना कम वोट मिलने के चलते बेघर हो जाएंगी। शो की मेजबानी कर रहीं फराह खान एविक्शन से पहले उनकी क्लास लगाएंगी। टीना कई बार नॉमिनेट होकर बेघर होने से बची हैं, लेकिन चर्चा है कि इस बार शो से उनकी विदाई पक्की है।
टीना की अकड़ देख फराह ने बीच में ही छोड़ा शो
टीना पहले भी शो से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन उन्हें एक दिन बाद ही वापस ले आया गया था, लेकिन खबरें हैं कि अब टीना वापस नहीं आएंगी । शुक्रवार के वार एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें फराह, टीना को खूब फटकारती हैं। हालांकि, टीना अपनी ही अकड़ में रहती हैं और उनसे बहस जारी रखती हैं। इस पर बिफरीं फराह बीच में ही शो होस्ट करना बंद कर देती हैं और चली जाती हैं।
यहां देखिए वीडियो
टीना ने उड़ाया शालीन का मजाक
टीना हमेशा शालीन का मजाक उड़ाती नजर आई हैं। बीते एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी, टीना और अर्चना गौतम ने शालीन की खूब फिरकी ली। नॉमिनेशन के दौरान अर्चना ने शालीन को एक शायरी बोलकर नॉमिनेट किया। इसके बाद टीना, शालीन का नकल करने लगीं और उनका यह अंदाज प्रियंका और अर्चना को खूब पसंद आया, वहीं फैंस को भी टीना काफी अच्छी लगीं, लेकिन उनकी इस हरकतों से शालीन के प्रशंसकों और फराह का पारा हाई हो गया है।
घरवालों ने बना ली थी शालीन से दूरी
पिछले वीकेंड का वार के बाद पूरे घर ने शालीन से दूरी बना ली थी, जिससे वह अकेले और भावुक हो गए थे। उनकी हालत खराब थी। बिग बॉस ने उन्हें घर में मनोचिकित्सक से मिलने की इजाजत दी और उन्हें दवाइयां दी गईं। हालांकि, टीना ने उनकी दवा और डिप्रेशन का भी मजाक उड़ाया। इसके बाद शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, निमृत कौर और सुंबुल तौकीर खान को शालीन से सहानुभूति हो गई। वे उन्हें अकेला नहीं छोड़ रहे हैं।
क्या होने वाला है खास?
शुक्रवार के वार में लोकप्रिय सिंगर मीका सिंह घर के अंदर जाएंगे और घरवालों के साथ मिलकर गाने गाएंगे। वहीं, कार्तिक आर्यन अपनी अगली चर्चित फिल्म 'शहजादा' को प्रमोट करने घर में जाएंगे। अनिल कपूर भी अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाएंगे।
इन प्रतियोगियों के बीच होगा मुकाबला
टीना के जाने के बाद शो में ट्रॉफी के लिए लड़ने वाले प्रतियोगियों में शालीन, प्रियंका, निमृत, अर्चना, स्टैन, सुंबुुल और शिव होंगे। श्रीजिता डे, साजिद खान, अब्दु रोजिक, विकास मानकतला, अंकित गुप्ता, गौतम विग, गोरी नागोरी, मान्या सिंह और सौंदया पहले ही बेघर हो गए थे। 'बिग बॉस 16' का प्रीमियर 1 अक्टूबर, 2022 को हुआ था। इसका फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है। शो का प्रसारण कलर्स टीवी पर होता है, जिसकी मेजबानी सलमान करते हैं।