Page Loader
बिग बॉस 16: फिनाले से ठीक पहले बेघर हुए शिव ठाकरे, करण जौहर ने किया खुलासा
बिग बॉस 16: फिनाले से ठीक पहले बेघर हुए शिव ठाकरे, करण जौहर ने किया खुलासा

बिग बॉस 16: फिनाले से ठीक पहले बेघर हुए शिव ठाकरे, करण जौहर ने किया खुलासा

Feb 03, 2023
02:59 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' का फिनाले होने में अब बेहद कम दिन बचे हैं। ऐसे में दर्शक यह जानने को बेताब हैं कि कौन-कौन से प्रतियोगी फिनाले में अपनी जगह बनाएंगे और किसका पत्ता पहले ही कट जाएगा। हाल ही में सामने आए शो के प्रोमो को देख लगता है, जैसे करण जौहर ने शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की ओर इशारा किया है। शिव फिनाले से पहले घर से बाहर हो गए हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

मेजबानी

करण ने ली फराह की जगह

'बिग बॉस 16' का शुक्रवार का वार धमाकेदार होने वाला है। पिछले हफ्ते जहां फराह खान ने शो की मेजबानी की थी, इस हफ्ते वीकेंड का वार होस्ट करने की जिम्मेदारी निर्माता करण को सौंपी गई है। वह अपने ही अंदाज में शो होस्ट करते नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही 'बिग बॉस' का एक नया प्रोमो भी जारी किया गया है। इस प्रोमो में करण, अर्चना गौतम और शिव पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं।

सवाल

करण ने मंडली से पूछा ये सवाल

करण आने वाले एपिसोड में मंडली से सवाल पूछेंगे कि उनकी सच में अच्छी दोस्ती है या फिर वे केवल नंबर के लिए साथ हैं। इस पर शिव कहेंगे, "अगर परिवार का कोई इंसान गलती करता है तो परिवार उसे समझाता है, क्योंकि वे लंबे समय से साथ होते हैं।" हालांकि करण ने इसपर भी सवाल पूछा, "अगर मंडली टूटेगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?" इस सवाल के जवाब में निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा कि मंडली कभी नहीं टूटेगी।

एलिमिनेशन

शिव को मिले सबसे कम वोट

निमृत के जवाब पर करण ने तंज कसते हुए कहा, "आज मंडली का कोई एक सदस्य इस घर को छोड़कर जाएगा।" इसके बाद उन्होंने शिव की ओर इशारा किया और कहा कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं। प्रोमो में करण शिव को घर से बाहर बुला रहे हैं। करण की बातें सुनने के बाद शिव भारी आंखों से एग्जिट डोर की ओर जाना शुरू कर देते हैं। उनके एलिमिनेशन की खबर से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो

परिचय

जानिए कौन हैं शिव ठाकरे

शिव ने 'MTV रोडीज राइजिंग' से 2017 में टीवी पर अपने करियर की शुरुआत की थी। 'बिग बॉस 16' में उनका गेम दर्शकों को बेहद पसंद आया है। वह शुरुआत से ही शो के मजबूत प्रतियोगी रहे हैं। शो के होस्ट सलमान खान भी कई बार उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ चुके हैं। बता दें कि शिव इससे पहले 'बिग बॉस मराठी' के दूसरे सीजन में नजर आए थे और इस सीजन का खिताब उन्होंने अपने नाम किया था।

जानकारी

12 फरवरी को होगा 'बिग बॉस 16' का ग्रैंड फिनाले

1 अक्टूबर, 2022 को शुरू हुआ 'बिग बॉस' का 16वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसका ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है। फिनाले टीवी और वूट दोनों पर ही 9 बजे शुरू होगा, जो करीब 12 बजे तक चलेगा।

पोल

आप इनमें से किसे घर से बेघर होते देखना चाहते हैं?