Page Loader
भूमि पेडनेकर को एक हिट फिल्म की दरकार, क्या भक्षक लगा पाएगी बेड़ा पार?
भूमि पेडनेकर ने की फिल्म 'भक्षक' पर बात

भूमि पेडनेकर को एक हिट फिल्म की दरकार, क्या भक्षक लगा पाएगी बेड़ा पार?

Jan 24, 2024
06:15 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत दमदार की। पहली ही फिल्म 'दम लगाके हईशा' से उन्हाेंने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी दिल जीत लिया। इसके बाद कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया। हालांकि, पिछले काफी समय से उन्हें एक हिट फिल्म का मुंह देखने को नहीं मिला है। खैर, अब उन्हें अपनी अगली फिल्म 'भक्षक' से बड़ी उम्मीदें हैं। अभिनेत्री को पूरा भरोसा है कि उनकी यह फिल्म सफल होगी।

खुलासा

फरवरी का महीना है भूमि के लिए लकी

भूमि ने एक बातचीत में कहा, "अभिनय जगत में कदम रखने के बाद से ही फरवरी का महीना मेरे लिए सबसे खास रहा है। मेरी पहली फिल्म 'दम लगा के हईशा' फरवरी में आई थी। इस फिल्म से मुझे बहुत प्रशंसा और सम्मान मिला है। इसने मुझे इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई है। तभी से मुझे यह महीना अपनी फिल्मों के रिलीज के लिए भाग्यशाली लगता है।" दरअसल, 'भक्षक' 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

भरोसा

फिल्म की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं भूमि

अभिनेत्री ने आगे कहा, "मेरी फिल्म 'बधाई दो' भी फरवरी में रिलीज हुई थी। यह फिल्म न केवल मेरे करियर के लिए फायदेमंद रही, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी इस पर खूब बहस हुई।" उन्होंने कहा, "अब 'भक्षक' भी फरवरी में रिलीज होने वाली है। इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। उम्मीद है कि फरवरी मेरे लिए फिर लकी साबित होगा और इस फिल्म में मेरी भूमिका मेरे करियर की अब तक की सबसे यादगार भूमिकाओं में शामिल होगी।"

पिछली फिल्में

भूमि की पिछली फिल्में रहीं बॉक्स ऑफिस पर फेल

पिछली बार भूमि फिल्म 'दे लेडी किलर' लेकर आईं, जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर थे। 45 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 1 लाख रुपये जुटा पाई। इसके बाद वह 'थैंक यू फॉर कमिंग' लेकर आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इससे पहले आईं उनकी फिल्में 'अफवाह' और 'भीड़' भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं। इनमें से उनकी कोई भी फिल्म फरवरी में रिलीज नहीं हुई।

फिल्म

'भक्षक' के बारे में भी जान लीजिए

'भक्षक' एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में भूमि एक खोजी पत्रकार बनी हैं। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में भूमि के किरदार का नाम वैशाली सिंह है। वह इसमें एक ऐसी पत्रकार बनी हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को सामने लाना चाहती है। फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है।

पोल

क्या आपको लगता है कि भूमि की 'भक्षक' दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरेगी?