Page Loader
'भक्षक': सिनेमाघर में नहीं, नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी भूमि पेडनकर की फिल्म; रिलीज तारीख आई सामने
भूमी पेडनेकर की 'भक्षक' नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bhumipednekar)

'भक्षक': सिनेमाघर में नहीं, नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी भूमि पेडनकर की फिल्म; रिलीज तारीख आई सामने

Jan 18, 2024
11:37 am

क्या है खबर?

भूमि पेडनेकर को पिछली बार अर्जुन कपूर के साथ 'द लेडी किलर' में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बिना किसी शोर-शराबे के गायब भी हो गई। 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज 1 लाख रुपये का कारोबार किया था। अब 18 जनवरी (गुरुवार) को भूमि ने अपनी नई फिल्म 'भक्षक' का ऐलान कर दिया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख भी बताई। फिल्म से टीजर भी सामने आ गया है।

भक्षक

'भक्षक' का टीजर आया सामने 

'भक्षक' सिनेमाघर में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर 9 फरवरी को किया जाएगा। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स पर फिल्म का टीजर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'एक ऐसे पत्रकार की कहानी जो सच्चाई को उजागर करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।' 'भक्षक' में संजय मिश्रा और साई ताम्हणकर भी हैं। फिल्म का निर्माण शाहरुख खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के तहत किया है।

ट्विटर पोस्ट

'भक्षक' नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक