Page Loader
भूमि पेडनेकर की 'भक्षक' का पहला पोस्टर आया सामने, पत्रकार की भूमिका में खूब जंचीं अभिनेत्री
'भक्षक' का पहला पोस्टर आया सामने (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

भूमि पेडनेकर की 'भक्षक' का पहला पोस्टर आया सामने, पत्रकार की भूमिका में खूब जंचीं अभिनेत्री

Jan 18, 2024
04:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'भक्षक' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में भूमि पहली बार पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। इसमें संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई ताम्हणकर जैसे सितार भी अहम भूमिकाओं में हैं। हाल ही में निर्माताओं ने 'भक्षक' की टीजर जारी किया है, जिसमें भूमि पत्रकार बन समाज को आईना दिखाती नजर आईं। अब फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। इसमें भूमि गंभीर अवतार मे दिखाई दीं।

पोस्टर

कब और कहां रिलीज होगी 'भक्षक'?

'भक्षक' 9 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसके निर्माता गौरी खान और गौरव वर्मा हैं। 'भक्षक' एक ऐसी महिला की कहानी है, जो न्याय पाने की अटूट खोज की यात्रा की पड़ताल करती है। वैशाली सिंह के रूप में भूमि एक खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए एक जघन्य अपराध को सामने लाना चाहती हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर