बॉक्स ऑफिस: भूमि पेडनेकर की 'थैंक यू फॉर कमिंग' का निकला दम, लागत निकलना मुश्किल
क्या है खबर?
भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुश कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी जैसे सितारों से सजी 'थैंक यू फॉर कमिंग' का टिकट खिड़की पर हाल बेहाल है।
इस फिल्म का निर्देशन रिया कपूर के पति करण बूलानी ने किया है।
बेशक फिल्म में भूमि एकदम अलग अवतार में नजर आई हैं, लेकिन वह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाईं।
यही वजह है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है।
बॉक्स ऑफिस
40 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन (बुधवार) महज 10 लाख रुपये कमाए और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.85 करोड़ रुपये हो गया है।
'थैंक यू फॉर कमिंग' को लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इस फिल्म के लिए लागत निकलना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में इसको जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
फिल्म में अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी मुख्य भूमिका में हैं।
भूमि
अब करण की फिल्म में काम करना चाहती हैं भूमि
आने वाले दिनों में भूमि 'भक्षक' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
इसके अलावा वह 'द लेडी किलर' का भी हिस्सा हैं। इसमें उनकी जोड़ी अर्जुन कपूर के साथ बनी है।
हाल ही में भूमि ने करण जौहर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी।
ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, "मैं करण के साथ काम करना चाहती हूं, क्योंकि मुझे उनका फिल्म बनाने का तरीका काफी पसंद है।"