
बॉक्स ऑफिस: 'भूल चूक माफ' ने लगाई छलांग, 'केसरी वीर' की 2 दिन में हालत खराब
क्या है खबर?
बीती 23 मई को सिनेमाघरों में 3 हिंदी फिल्में रिलीज हुईं। राजकुमार राव की 'भूल चूक माफ', सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' और तीसरी श्रेयस तलपड़े की 'कंपकंपी'। हालांकि, जहां 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है, वहीं 'केसरी वीर' ने 2 ही दिन में दम तोड़ दिया है। 'कंपकंपी' भी कुछ कमाल नहीं दिखा रही है। रिलीज के दूसरे दिन तो 'भूल चूक माफ' ने तगड़ी छलांग लगाई है। आइए तीनों फिल्मों की कमाई जानें।
भूल चूक माफ
दूसरे दिन भूल चूक माफ ने कमाए 9 करोड़
'भूल चूक माफ' दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही है। यही वजह है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर बढ़ रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'भूल चूक माफ' ने 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, पर दूसरे ही दिन इसने छलांग लगाते हुए 9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। इसने दो दिन में 16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी वामिका गब्बी के साथ बनी है।
रिकॉर्ड
'भूल चूक माफ' बनी राजकुमार की पहले दिन दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
जिस तरह से फिल्म ने दूसरे दिन बढ़त दिखाई है, अनुमान है कि यह वीकेंड पर अच्छा-खासा कारोबार कर लेगी। अभी इसके सामने कोई और बड़ी फिल्म नहीं हैं और जो भी रिलीज हुईं 'केसरी वीर' और 'कंपकंपी', वो एकदम सुस्त नजर आ रही हैं। ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली राजकुमार की फिल्मों में 'भूल चूक माफ' दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर 'स्त्री 2' है, जिसने 51.80 करोड़ रुपये के साथ ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की थी।
केसरी वीर
'केसरी वीर'
दूसरी ओर सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की पीरियड ड्रामा फिल्म 'केसरी वीर' का तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा बुरा हाल है। पहले दिन इसने 25 लाख रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई 26 लाख में ही सिमटकर रह गई है। 2 दिन में 'केसरी वीर' का कुल कारोबार 51 लाख रुपये ही हो पाया है। फिल्म की कहानी 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले और बहादुर योद्धाओं की वीरता पर आधारित है(
कंपकंपी
'कंपकंपी' ने 'केसरी वीर' को दी पटखनी
'कपकपी' ने पहले दिन सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' को मात दे दी थी और 26 लाख रुपये कमाए थे। दूसरे दिन इसने थोड़ी बढ़त दिखाई और 28 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 2 दिन में 54 लाख रुपये कमा लिए हैं। इसका बजट 25 करोड़ रुपये है। संगीत सिवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रेयस के साथ तुषार कपूर नजर आ रहे हैं। यह साल 2023 में आई मलयालम फिल्म 'रोमांचम' का हिंदी रीमेक है।