Page Loader
'भूल चूक माफ' ने आते ही इन 10 फिल्मों को दी मात, 'केसरी वीर' का हाल-बेहाल
'भूल चूक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर की अच्छी शुरुआत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@rajkummar_rao)

'भूल चूक माफ' ने आते ही इन 10 फिल्मों को दी मात, 'केसरी वीर' का हाल-बेहाल

May 24, 2025
01:52 pm

क्या है खबर?

राजकुमार राव लंबे समय से फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में आई और इसी के साथ सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर भी दर्शकों के बीच आई। लोगों को इंतजार इस बात का था कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी। अब आखिरकार इन दोनों ही फिल्मों के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं और 'भूल चूक माफ' ने कमाल कर दिया है।

शुरुआत

'भूल चूक माफ' की बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत 

सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के भारत में 7 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला है। 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के पहले दिन इस साल आईं 'द डिप्लोमैट' (4 करोड़), 'देवा' (5.5 करोड़) 'क्रेजी' (80 लाख), 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' (50 लाख), 'मेरे हसबैंड की बीवी' (1.50 करोड़), 'बैडएस रवि कुमार' (3.52 करोड़), 'आजाद' (1.5 करोड़), 'लवयापा' (1.15 करोड़), 'इमरजेंसी' (2.50 करोड़), 'फतेह' (2.40 करोड़) जैसी 10 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दी है।

भूल चूक माफ

रिलीज से पहले विवादों में रही फिल्म

राजकुमार की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में आने से पहले काफी विवादों में रही। पहले इसे 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से निर्माताओं ने इसे OTT पर लाने की सोची। बाद में फिल्म कानूनी अड़चनों में उलझ गई और आखिर में इसे 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है।

केसरी वीर

'केसरी वीर' का पहले ही दिन निकला दम

उधर फिल्म 'केसरी वीर' की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही है। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपनी जान देने वाले योद्धाओं की कहानी है। हालांकि, इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय ने अहम भूमिका निभाई है। 'केसरी वीर' ने पहले दिन भारत में महज 25 लाख रुपये का कारोबार किया है। यही हाल रहा तो ये इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित होगी।

कंपकंपी

'कंपकंपी' का हाल भी जान लीजिए

अब बात करते हैं तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कंपकंपी' की। ये भी 23 मई को सिनेमाघरों में आई। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिले। ये भी बॉक्स ऑफिस पर बेदम साबित हुई है, लेकिन इसने 'केसरी वीर' से बेहतर कारोबार किया है, जबकि फिल्म का प्रचार भी काफी कम हुआ। इसे लेकर शून्य बराबर चर्चा थी। इस फिल्म ने भी पहले दिन 26 लाख रुपये की कमाई की है।