'भोला' की एडवांस बुकिंग शुरू, अजय देवगन और तब्बू ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी
क्या है खबर?
अजय देवगन 'भोला' के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली हैं।
'भोला' 2019 की तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक है, जिसमें कार्थी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म दक्षिण में बड़ी हिट साबित हुई थी।
देवगन की 'भोला' का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
पोस्ट
अभिनेता ने साझा किया वीडियो
देवगन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर एडवांस बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी है, जिसमें उनके साथ तब्बू भी नजर आ रही हैं।
उन्होंने बताया कि 'भोला' के लिए IMAX 3D और 4DX 3D में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
वीडियो में देवगन और तब्बू ने दर्शकों से 'भोला' की दुनिया में खुद को ले जाने की बात कही है।
बता दें कि फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
कास्ट
ये सितारे हैं फिल्म में शामिल
'कैथी' की हिंदी रीमेक 'भोला' को उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनाया गया है।
देवगन ने 'भोला' में अभिनय के साथ इसके निर्देशन की कमान भी संभाली हैं और यह अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी है।
फिल्म में देवगन के अलावा संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे, किरण कुमार और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं।
बता दें कि इस फिल्म से पहले देवगन 'यू मी और हम', 'शिवाय' और 'रनवे 34' का भी निर्देशन कर चुके हैं।
जानकारी
नए गाने का टीजर हुआ जारी
आज ही 'भोला' के नए गाने 'पान दुकनिया' का टीजर भी देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है, जो कल रिलीज होने वाला है। इसमें दीपक एक लड़की के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे देवगन
'भोला' के बाद देवगन 'मैदान' में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 1952-1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम युग पर आधारित होगी।
इसमें वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने 1962 में देश को गोल्ड मेडल दिलाया था।
इसके अलावा वह 'रेड 2' की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं, वहीं 'सिंघम अगेन' के लिए अभिनेता ने एक बार फिर निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ हाथ मिलाया है।