
'भोला' की रिलीज से पहले देखें ओरिजनल फिल्म 'कैथी, इन OTT प्लेटफॉर्म पर है उपल्बध
क्या है खबर?
जब से अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ऐलान हुआ है, दर्शक तब से ही इसका ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।
निर्माताओं ने सोमवार को 'भोला' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया, जिसे प्रशंसकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
'भोला' सुपरहिट तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया था।
ऐसे में आप 'भोला' की रिलीज से पहले 'कैथी' को घर बैठे देख सकते हैं।
फिल्म
इन OTT पर हिंदी में उपलब्ध है 'कैथी'
सुपरहिट तमिल फिल्म 'कैथी' को आप OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार, MX प्लेयर और सोनी लिव पर देख सकते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि 'कैथी' हिंदी में भी उपलब्ध है।
अजय की 'भोला' की बात करें तो यह फिल्म 30 मार्च, 2023 को 3D में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें अजय के साथ तब्बू और राई लक्ष्मी मुख्य भूमिका में हैं।
'भोला' का निर्माण अजय की प्रोडक्शन कंपनी अजय देवगन फिल्म्स ने किया है।