Page Loader
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' अगले साल सिनेमाघरों में देगी दस्तक 
'सिंघम अगेन' अगले साल सिनेमाघरों में देगी दस्तक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' अगले साल सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

Mar 13, 2023
03:17 pm

क्या है खबर?

'दृश्यम 2' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले अजय देवगन आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने बताया कि यह फिल्म अगले साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग जुलाई 2023 में शुरू की जाएगी।

फिल्में

पहले भी कई बार साथ काम कर चुके हैं अजय और रोहित  

'सिंघम अगेन' से पहले अजय और रोहित कई बार साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की दो हिट फिल्में दी हैं। 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रर्दशन किया था। ऐसे में दर्शकों को 'सिंघम अगेन' से काफी उम्मीदें हैं। रोहित के निर्देशन में बनी दोनों ही फिल्मों में अजय ने पुलिस इंस्पेक्टर 'बाजीराव सिंघम' की भूमिका निभाई थी। बता दें, 'सिंघम', हरि गोपालकृष्णन के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म 'सिंघम' की हिंदी रीमेक थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट