भाेजपुरी निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, होटल के कमरे में मिला शव
मनोरंजन जगत से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं। अब भोजपुरी सिनेमा से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, भोजपुरी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी नहीं रहे। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र शाहर के एक होटल में उन्हें मृत पाया गया। संदिग्ध हालातों में अचानक हुई उनकी इस मौत से भोजपुरी सिनेमा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आइए जानते हैं इस मामले में पुलिस का कहना क्या है।
शूटिंग के सिलसिले में होटल में रुके थे सुभाष
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष बुधवार को एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। भोजपुरी फिल्म 'दो दिल बंधे एक डोरी से' की शूटिंग के सिलसिले में वह रॉबर्ट्सगंज स्थित एक होटल के कमरे में रुके हुए थे। दरअसल, शूटिंग करके सुभाष होटल लौटे थे। काफी देर तक जब कमरा नहीं खुला तो होटल संचालक ने राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो सुभाष का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।
पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगा मौत का असली कारण- पुलिस
राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुभाष वाराणसी के रहने वाले थे। वह अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ बीती 11 मई से होटल में ठहरे थे। मंगलवार को फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।
पुलिस ने होटल के कमरे को किया सील
पुलिस ने होटल का कमरा सील कर दिया है, जिसमें सुभाष का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कमरे को सील ही रखा जाएगा। इस मामले में फोरेंसिक जांच भी कराई जा सकती है। पुलिस ने बताया कि होटल के जिस कमरे में सुभाष ठहरे हुए थे, उसमें एक दवाई का रैपर और सिगरेट बरामद की गई है। दवा की जांच कराने के लिए भोज दिया गया है। वो किस बीमारी की दवा थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बीते कुछ दिनों में इन सितारों ने कहा अलविदा
मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। 22 मई, 2023 को साउथ के जाने-माने अभिनेता सरथ बाबू का निधन हुआ था। उसी दिन अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध हालातों में हुई मौत ने सबको हिलाकर रख दिया। फिर खबर आई कि फिल्म 'RRR' में काम कर चुके रे स्टीवेंस इस दुनिया में नहीं रहे। 23 मई को अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय और जाने-माने अभिनेता नितेश पांडे के निधन ने सबको गमगीन कर दिया।