
बॉक्स ऑफिस: राजकुमार राव की 'भीड़' का खेल खत्म, छठे दिन किया इतना कारोबार
क्या है खबर?
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी 'भीड़' रिलीज से पहले काफी चर्चा में थी।
उम्मीद थी कि यह फिल्म टिकट खिड़की पर कमाल करेगी और करोड़ों बटोरेगी। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
बेशक 'भीड़' को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हो, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में असफल रही।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इसने 29 मार्च (बुधवार) को केवल 17 लाख रुपये का कारोबार किया है।
भीड़
'भीड़' ने अब तक कमाए 2.25 करोड़ रुपये
'भीड़' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
यह फिल्म कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन पर आधारित है, जिसमें प्रवासी मजदूरों के घर जाने के संघर्ष को दिखाया गया है।
इस फिल्म में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, पंकज कपूर, आशुतोष राणा जैसे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
गौरतलब है कि अजय देवगन की 'भोला' और नानी की 'दसरा' आज (30 मार्च) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।