Page Loader
सुनीता आहूजा बोलीं- कोई 'माई का लाल' मुझे गाेविंदा से अलग नहीं कर सकता
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का पुराना वीडियो वायरल

सुनीता आहूजा बोलीं- कोई 'माई का लाल' मुझे गाेविंदा से अलग नहीं कर सकता

Mar 01, 2025
02:00 pm

क्या है खबर?

पिछले दिनों आईं सुनीता आहूजा और गोविंदा के तलाक की खबरों ने बॉलीवुड जगत में हलचल पैदा कर दी, वहीं गोविंदा के प्रशंसक इस खबर से सन्न रह गए। उनका तलाक सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। गोविंदा के वकील ने हाल ही में बताया कि सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि, अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। इस बीच सुनीता का एक पुराना वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है।

वायरल वीडियो

सुनीता का पुराना वीडियो आया सामने

सुनीता का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों के साथ दूसरे घर में रहती हैं। अब उनका एक और वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें सुनीता ने कहा कि उन्हें कोई भी गोविंदा से अलग नहीं कर सकता। साथ ही यह भी बताया कि वह क्यों गोविंदा से अलग रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुनीता का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग बड़बोलीं सुनीता पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

खुलासा

सुनीता ने पहले कही थी ये बात

सुनीता ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह और गोविंदा पिछले 12 साल से अलग-अलग घर में रह रहे हैं और तो और, वह अपना बर्थडे भी 12 साल से अकेले ही मनाती आ रही हैं। इसी के बाद से चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं कि सुनीता आहूजा और गोविंदा का तलाक होने वाला है। सुनीता ने यह भी कहा था कि आदमी पर भरोसा कभी मत करना। लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं।

कारण

सुनीता ने बताई अलग रहने की वजह

अब अपने एक और वायरल वीडियो में सुनीता कह रही हैं, "अलग-अलग रहते हैं मतलब जब गोविंदा राजनीति में कदम रखना था, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहनकर घर में घूमते हैं तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था। मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में कोई अलग कर दे, कोई माई का लाल तो सामने आ जाए।"

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

शादी

कब हुई थी गोविंदा और सुनीता की शादी?

सुनीता की गोविंदा से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह केवल 15 साल की थीं। उनकी शादी साल 1987 में हुई थी। तब सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। 1988 में वो बेटी टीना आहूजा के माता-पिता बने, उनका एक बेटा भी है यशवर्धन, जो जल्द फिल्मों में आने वाला है। हाल ही गोविंदा के वकील ने दावा किया था कि अभिनेता अपने पूरे परिवार के साथ नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे, लेकिन यह दावा झूठा निकला।