गोविंदा की बेटी ने मासिक धर्म पर कही ये बात, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने हाल ही में मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द और परेशानी पर अपनी राय रखी। इसके बारे में टीना ने कुछ ऐसा कह दिया कि जिससे कुछ महिलाओं की भौंहे तन गईं और इस वजह से टीना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। टीना ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई दर्द नहीं होता, क्योंकि वो देसी हैं। आइए पूरी खबर विस्तार से जानें।
टीना ने दिया ये विवादित बयान
हाल में ही सुनीता आहूजा और उनकी बेटी टीना आहूजा साथ में एक इंटरव्यू में नजर आईं। टीना ने कहा कि मासिक धर्म में उठने वाला दर्द मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों की लड़कियों की दिक्कत है। वह बोलीं, "मैं ज्यादातर समय चंडीगढ़ में रही हूं। शायद मेरा शरीर थोड़ा देसी है। मुझे कभी भी पीठ में दर्द नहीं हुआ, सब कुछ ठीक है। जो महिलाएं छोटे शहरों की होती हैं, उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होती।"
दिल्ली और मुंबई की लड़कियों को ज्यादा दर्द होता है
टीना ने कहा, "मैंने देखा है कि केवल मुंबई और दिल्ली की लड़कियां इस दर्द के बारे में बात करती हैं। आधी समस्या उनकी बातों से ही आ जाती है, जो इस समस्या को लेकर बातें करती हैं। लिहाजा जो महिलाएं दर्द महसूस नहीं करतीं, वे मानसिक रूप से भी इसे महसूस करने लगती हैं। पंजाब और दूसरे छोटे शहरों में बहुत सी महिलाओं को तो यह पता तक नहीं चल पाता कि वे कब मासिक धर्म से गुजरती हैं।"
टीना को ट्रोल करने लगे लोग
टीना की बातों से उनकी मां सुनीता पूरी तरह से सहमत नजर आईं। इसके बाद इस इंटरव्यू का एक क्लिप रेडिट पर शेयर किया गया, जिसका कैप्शन था, 'पीरियड्स का दर्द असली नहीं है, दोस्तों! गोविंदा की पत्नी और बेटी पर भरोसा करो।' इस पर एक यूजर ने लिखा, 'मैंने अपनी नजदीकी महिलाओं को यह दर्द झेलते देखा है तो शायद यह हर महिला के लिए अलग हो सकता है, लेकिन इसे पूरी तरह से नकारना बेहद अजीब है।'
महिलाओं ने जमकर जाहिर की नाराजगी
एक ने लिखा, 'कहा जाता है कि मूर्ख हमेशा अपनी अज्ञानता को गर्व से पहनते हैं। ये दोनों इसके आदर्श उदाहरण हैं।' एक लिखती हैं, 'तुम एक महल में पली-बढ़ी हो। फिर एक पॉडकास्ट में जाकर यह बताती हो कि लोगों का दर्द फालतू है। एक महिला के तौर पर मुझे गुस्सा आ रहा है।' एक ने लिखा, 'मैंने अपनी जिंदगी में इससे ज्यादा बेवकूफी नहीं सुनी। हर किसी का शरीर अलग होता है और हर किसी की समस्या भी।'
इस फिल्म में नजर आई थीं टीना
टीना आहूजा 35 साल की हो चुकी हैं। 2015 में टीना ने फिल्म 'सेकेंड हैंड हसबैंड' से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। वह कई म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं, लेकिन अभी तक उनके करियर को रफ्तार नहीं मिली है।