'बेल बॉटम' को जल्दी OTT रिलीज के लिए मिला अतिरिक्त 30 करोड़ रुपये का ऑफर
अक्षय कुमार इस साल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल में खबर सामने आई थी कि यह फिल्म आगामी 27 जुलाई को देश सहित दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इस फिल्म से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो अक्षय की 'बेल बॉटम' को जल्दी OTT पर रिलीज करने के लिए मेकर्स को अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से अतिरिक्त 30 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है।
मेकर्स के लिए यह आकर्षक ऑफर है- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' को थिएटर में रिलीज करने के बाद जल्दी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए अतिरिक्त 30 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से यह प्रस्ताव फिल्म के मेकर्स को मिला है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की महामारी के अनिश्चितता के हालात में मेकर्स के लिए यह एक आकर्षक ऑफर है।
रिलीज के तीन सप्ताह भीतर डिजिटल रिलीज की चर्चा
एक ट्रेड सूत्र ने कहा, "अगर फिल्म रिलीज होने के तीन सप्ताह के भीतर OTT पर प्रसारित होती है, तो अमेजन प्राइम वीडियो 'बेल बॉटम' की टीम को उनके तय सौदे के अलावा अतिरिक्त 30 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा।" बता दें कि आमतौर पर किसी फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के छह से आठ सप्ताह बाद ही उसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का प्रचलन है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने इसको लेकर कड़ा रुख जताया था।
मेकर्स के लिए ऑफर रिजेक्ट करना आसान नहीं होगा
मौजूदा हालात में मेकर्स को थिएट्रिकल रिलीज से कोई खास मुनाफा होते हुए नहीं दिख रहा है। सूत्र ने कहा, "फिल्म 'बेल बॉटम' की टीम के लिए यह एक बड़ी राशि है, क्योंकि महामारी के परिदृश्य को देखते हुए फिल्म से कम कमाई होने की उम्मीद है। यह इतनी बड़ी रकम और लाभप्रद सौदा है, जिसे मेकर्स के लिए रिजेक्ट करना आसान नहीं होगा। इसलिए मेकर्स कमोबेश इस बात को ध्यान में रख कर अपनी रिलीज की योजना बनाएंगे।"
लॉकडाउन के बाद पहली फिल्म जो थिएटर में होगी रिलीज
कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह एक जासूसी पर आधारित रोमांचकारी फिल्म है। अक्षय के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा। 'बेल बॉटम' 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय रेट्रो लुक में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।