अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' 27 जुलाई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज, मेकर्स ने की घोषणा
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह हाल के दिनों में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेल बॉटम' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी घोषणा की गई है। फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि यह फिल्म आगामी 27 जुलाई को देश सहित दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लॉकडाउन के बाद बड़े पर्दे पर अक्षय को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने फिल्म की रिलीज की जानकारी को किया साझा
फिल्म के लीड कलाकार अक्षय ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की रिलीज की जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'मुझे पता है कि आपने धैर्यपूर्वक फिल्म 'बेल बॉटम' का इंतजार किया है। इससे अधिक खुशी नहीं हो सकती कि हम अंतत: फिल्म की रिलीज की घोषणा कर रहे हैं। यह फिल्म दुनियाभर में बड़े पर्दे पर आ रही है।'
हाल में फिल्म की OTT रिलीज की खबरें सामने आई थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अक्षय का ट्विटर पोस्ट
I know you have patiently waited for #Bellbottom! Couldn’t be happier to finally announce the release of our film. Arriving across big screens worldwide #BellBottomOn27July ✈️@vashubhagnani @vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani pic.twitter.com/g3G8OQoq6g
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 15, 2021
सूचना
लॉकडाउन के बाद पहली फिल्म जो थिएटर में होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद यह बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच शूट होने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी।
यह एक जासूसी पर आधारित रोमांचकारी फिल्म है। अक्षय के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।
जानकारी
80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी फिल्म
'बेल बॉटम' 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय रेट्रो लुक में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।
फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।
इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी दिखेंगे अक्षय
अक्षय इस साल फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिसमें अक्षय कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे।
वह आने वाले दिनों में फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन नजर आएंगी।
इसके अलावा अक्षय को फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। वह 'पृथ्वीराज' और 'रक्षाबंधन' जैसी फिल्मों में भी दिखने वाले हैं।