नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पहले बॉलीवुड के ये अभिनेता बने फिल्मों में ट्रांसजेंडर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपने शानदार अभिनय से मुश्किल से मुश्किल किरदार में जान फूंक देते हैं। नवाजुद्दीन अपनी अगली फिल्म 'हड्डी' में एक ट्रांसजेंडर बने हैं। आजकल इसी फिल्म से उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखनेभर से लोगों ने उन्हें ऑस्कर का दावेदार बता दिया है। आइए आज आपको बॉलीवुड के उन अभिनताओं से मिलवाते हैं, जिन्होंने पर्दे पर ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया और खूब वाहवाही लूटी।
निर्मल पांडे
बॉलीवुड अभिनेताओं के ट्रांसजेंडर किरदारों पर बात हो तो निर्मल पांडे का नाम सबसे पहले जहन में आता है। फिल्म 'दायरा' में उनका किरदार कभी न भूलने वाला है। अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निर्मल के साथ अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी थीं। इसके लिए 1997 के फ्रांस के वैलेंसिएनेस फिल्म फेस्टिवल में निर्मल ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता और यह असामान्य रिकॉर्ड बनाने वाले निर्मल विश्व के पहले अभिनेता बने। फिल्म 'दायरा' यूट्यूब पर मौजूद है।
परेश रावल
बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेतओं में से एक परेश रावल को कौन नहीं जानता। 1997 में आई फिल्म 'तमन्ना' में उन्होंने टिक्कू नाम के एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई और अपने अभिनय ने हर किसी को हैरान कर दिया। फिल्म में परेश के किरदार को कचरे के डिब्बे में एक बच्ची मिलती है और उस बच्ची का नाम वह तमन्ना रखते हैं। फिल्म में परेश के साथ पूजा भट्ट थीं। यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
आशुतोष राणा
आशुतोष राणा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 1999 में आई तनुजा चंद्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'संघर्ष' में वह लज्जा शंकर पांडे नाम के ट्रांसजेंडर के किरदार में थे और यह भूमिका इतनी दमदार थी कि उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। आशुतोष ने अपने किरदार में इस कदर जान डाली कि लोग उनका अवतार अब तक भूल नहीं पाए हैं। ZEE5 और प्राइम वीडियो पर उनकी यह फिल्म उपलब्ध है।
सदाशिव अमरापुरकर
अगर आपने 1991 में रिलीज हुई निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क' देखी होगी तो इसमें आपको ट्रांसजेंडर बने सदाशिव अमरापुरकर तो बेशक याद होंगे और उन्हें भुलाया भी नहीं जा सकता। फिल्म में उनके अभिनय को अब भी याद किया जाता है। उनका खतरनाक अंदाज देखने के बाद लोग असल में उनसे डरने लगे थे। 'सड़क' के लिए सदाशिव को बेस्ट नेगेटिव कैरेक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है। प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
अक्षय कुमार
राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी फिल्म 'लक्ष्मी' में अक्षय कुमार ने लक्ष्मी नाम के एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। फिल्म को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन अक्षय ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। इस फिल्म में अक्षय के शरीर में एक ट्रांसजेंडर की आत्मा कब्जा कर लेती है, जिसके बाद वह बिल्कुल उस ट्रांसजेंडर की तरह ही बर्ताव करने लगते हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
अभिनेता प्रकाश राज ने कन्नड़ फिल्म 'अप्पू' में ट्रांसजेंडर महारानी का किरदार निभाया था। प्रकाश तमिल सिनेमा से एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने वाले पहले अभिनेता थे। तमिल फिल्म 'सुपर डीलक्स' में विजय सेतुपति ने भी शिल्पा नाम के एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।