
आशुतोष राणा भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, बीते हफ्ते ली थी वैक्सीन की पहली खुराक
क्या है खबर?
कोरोना वायरस एक के बाद एक फिल्मी सितारों की अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। अब बॉलीवुड, टीवी और थियेटर की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता आशुतोष राणा भी इसकी चपेट में आ गए हैं।
आशुतोष ने खुद सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। उन्होंने 6 अप्रैल, 2021 को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक भी ली थी।
आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने पोस्ट में क्या कुछ लिखा।
जानकारी
आशुतोष ने लिखा- मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा
आशुतोष ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'नवरात्रि के अवसर पर यदि आपको आपकी देह में पनप रहे विकार का पता चल जाए तो इससे शुभ कुछ हो ही नहीं सकता। यह जगतजननी की विशेष अनुकम्पा है कि मुझे बैठकी के दिन पता चला कि मैं कोरोना ग्रस्त हो चुका हूं।'
उन्होंने लिखा, 'मैं इससे मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ गया हूं। मुझे परमपूज्य गुरुदेव दद्दाजी की कृपा पर अखंड विश्वास है कि मैं शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।'
अनुरोध
आशुतोष ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की
दिग्गज अभिनेता ने आगे लिखा, 'मैंने अपने पूरे परिवार का टेस्ट भी करवा लिया है। रिपोर्ट आना बाकी है। 7 अप्रैल के बाद मेरे संपर्क में आए सभी मित्रों, शुभचिंतकों, प्रशंसकों से निवेदन है कि वे भी निडर होकर अपनी जांच करवाएं।'
आशुतोष ने लिखा, 'नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मैं महादेव शिव और मातेश्वरी पार्वती से प्रार्थना करता हूं कि वे आप सभी को स्वस्थ, प्रसन्न, सुखी और सुरक्षित रखते हुए दीर्घायु प्रदान करे।'
पीड़ित
ये फिल्मी हस्तियां भी आ चुकी हैं कोरोना की चपेट में
बता दें कि फिल्मी दुनिया के के कई सितारे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें दिग्गज अभिनेता परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर आदि बड़े नाम शामिल हैं।
इसके अलावा मिलिंद सोमन, आर माधवन और आमिर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।
विक्रांत मेस्सी, फातिमा सना शेख, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, सतीश कौशिक, रणबीर कपूर, और सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
बेकाबू हालात
देश में एक दिन के भीतर कोरोना ने 1,84,372 नए मामले
भारत में कोरोना की दूसरी लहर बेहद तेज गति से आगे बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,84,372 मामले सामने आए और 1,027 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,38,73,825 हो गई है। इस बीमारी से अब तक 1,72,085 लोगों की जान जा चुकी है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 35,19,208 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 58,526 मरीजों की मौत हुई है।
वर्कफ्रंट
जल्द ही इन फिल्मों में नजर आएंगे आशुतोष
आशुतोष को पिछले महीने रिलीज हुई सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'पगलैट' में देखा गया था। जल्द ही वह 'शमशेरा', 'पृथ्वीराज' और 'हंगामा 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
आशुतोष कई हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 1999 में आई फिल्म 'दुश्मन' में उन्हें नेगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल चुका है।
फिल्म 'संघर्ष' में विलेन की भूमिका के लिए भी आशुतोष को पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।