
'बैटल ऑफ गलवान': सलमान खान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित चित्रांगदा सिंह, जताई खुशी
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अपूर्व लाखिया को सौंपी गई है। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब चित्रांगदा ने पहली बार सलमान के साथ काम करने को लेकर अपनी उत्सुकता साझा की है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
बेहद खास महसूस कर रहीं चित्रांगदा
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, चित्रांगदा ने बताया कि वह फिल्म में शामिल होने पर बेहद खास महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे आज भी याद है कि मिस्टर खान कहते थे कि हमें साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा और आखिरकार अब ऐसा हो रहा है। जैसे कि सलमान कहते हैं, 'एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता।' मुझे लगता है कि उन्होंने उस कमिटमेंट का सम्मान किया है।"
बैटल ऑफ गलवान
गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है कहानी
'बैटल ऑफ गलवान' के निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं, जिन्होंने साल 2003 में आई फिल्म 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म की कहानी साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। यह फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है। सलमान फिल्म में कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें वह भारतीय सेना की वर्दी पहने दिखेंगे।